SAvIND: तीसरे एकदिवसीय में भारत ने दक्षिण अफीका को 124 रनों से हराया केपटाउन वन-डे में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हराकर 6 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त प्राप्त कर ली है। भारत से मिले 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 40 ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए चहल ने 4 विकेट चटकाए। इससे अब यह निश्चित हो गया है कि भारतीय टीम सीरीज नहीं गंवाएगी और एक मैच और जीतने पर सीरीज अपनी झोली में कर लेगी।
SAvIND: भारतीय महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों से हराया
भारतीय महिला टीम ने डायमंड ओवल, किम्बर्ली में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को 178 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' स्मृति मंधना के शानदार शतक ( 135 रन ) की बदौलत 302/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप के दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
BANvSL: बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में इस्तेमाल हुई पिच से आईसीसी नाराज़
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चिटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को आईसीसी ने 'औसत से कम' आंका है और इसी वजह से आईसीसी के पिच और आउटफील्ड मोनिटरिंग प्रोसेस के तरह इस पिच को एक डिमेरिट अंक मिल गया है।
AFGvZIM: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर 2-0 से जीती टी20 श्रृंखला
अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 17 रनों से हराकर 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 26 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अफ़ग़ानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद ख़ान के साथ इंग्लिश काउंटी ससेक्स ने किया क़रार
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। आईपीएल और बैग बैश जैसे टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के अब वह इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से खेलते हुए नजर आयेंगे।
मिकी आर्थर ने कहा विराट कोहली को पाकिस्तान में शतक बनाने में काफी मुश्किल होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम
के कोच मिकी आर्थर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान में शतक बनाने की चुनौती दी है। मिकी आर्थर ने कहा है कि विराट कोहली भले ही जबरदस्त फॉर्म में हों और दुनिया भर में रन बना रहे हों लेकिन पाकिस्तान में हमारे गेंदबाज उनका रन बनाना मुश्किल कर देंगे।
IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करना सम्मान की बात होगी-रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग
के 11वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने-अपने मनपसंद खिलाड़ियों को चुन लिया है और अब बारी है 7 अप्रैल से शुरु होने वाले इस प्रतियोगिता की। हालांकि उससे पहले कुछ टीमों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द उनके टीमों के कप्तान को लेकर है। कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। गौतम गंभीर इस सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं ऐसे में केकेआर की कप्तानी कौन करेगा इस पर बड़ा सवाल है। वहीं कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा है कि केकेआर की कप्तानी करना उनके लिए सम्मान की बात होगी।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान बांग्लादेश
के खिलाफ दो मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। जेफ्री वांद्रसे, अमीला अपोंसो और ऑलराउंडर दसुन शनाका को टीम में जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी की अगर बात की जाए तो असिथा फर्नांडो और शेहान मदुशनाका को भी शामिल किया गया है। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर हो गए हैं इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में दिनेश चांडीमल टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि टीम में थिसारा परेरा भी थे लेकिन उनको कप्तान नहीं बनाया गया। भारत के खिलाफ सीरीज में वो टीम के कप्तान थे और लेकिन श्रीलंका को उस सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया
टी20 त्रिकोणीय सीरीज में आज होबार्ट के बेलेरिवा ओवल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रलियाई टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। मैक्सवेल को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया।
Vijay Hazare Trophy 2018: तीसरे दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नज़र विजय हजारे ट्रॉफी
में आज ग्रुप 'A' और 'B' से कुल 6 मुकाबले खेले गए। सबसे रोमांचक मैच केरल और बंगाल के बीच देखने को मिला, जो टाई समाप्त हुआ। युवराज सिंह ने बेहद धीमी पारी खेली लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले नितीश राणा ने 94 रन बनाए, उनके अलावा उनके साथ ऋषभ पन्त ने 28 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेल दिल्ली को जिताया।