क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 9 अगस्त 2018

England vs India, 2nd Test, Day 1: बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द इंग्लैंड और भारत के बीच आज से शुरू हुए लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार हो रही बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया। यहाँ तक कि अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है, लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर यह है कि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इंग्लैंड की टीम में डेविड मलान की जगह ओली पोप को तो कल ही टीम में शामिल कर लिया गया था और इसके अलावा खबर यह है कि बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को टीम में जगह मिली है।


ICC टी20 रैंकिंग: तमीम इक़बाल और शाकिब अल हसन को हुआ जबरदस्त फायदा

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। सीरीज में 2-1 की जीत के कारण बांग्लादेश को टीम रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है और अभी वो 77 अंकों के साथ दसवें स्थान पर हैं। विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को सीरीज में हार के कारण आठ अंकों का नुकसान हुआ और अभी फ़िलहाल वो 106 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।


स्टीव वॉ ने विराट कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बताया

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्टीव वॉ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज बताया। उनके मुताबिक कोहली की तकनीक काफी अच्छी है, जो उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से बेहतर बनाती है। विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बने।


एशिया कप से बाहर हो सकते हैं बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ी शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शाकिब अल हसन सितंबर में होने वाले एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। उनकी अंगुली में चोट लगी है जिसकी सर्जरी होनी है और उसी वजह से एशिया कप में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है।


हमारे बल्लेबाजों को विकेट पर समय बिताना होगा- विराट कोहली

मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि बल्लेबाजों को संयम दिखाते हुए पहली 20 से 30 गेंदें खेलने पर ध्यान देना होगा। साथ में कोहली का यह भी मानना है कि टीम का लक्ष्य सिर्फ जीतना ही है।


पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के 2 प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।


इंग्लैंड के लिए फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं इयान बेल

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बेल एक बार फिर से अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होंने टेस्ट मैच खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। बेल ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।


CPL 18: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स को 100 रनों से दी करारी शिकस्त

वर्तमान चैंपियन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन के पहले मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स को 100 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट लूसिया की टीम मात्र 95 रन पर सिमट गई। कॉलिन मुनरो को उनकी धुआंधार पारी (68 रन, 48 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor