Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 11 जुलाई 2019

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया

वर्ल्ड कप 2019, दूसरा सेमीफाइनल: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में बनाई जगह

Ad

एजबेस्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 1992 के बाद पहली बार इंग्लैंड फाइनल में पहुंची है। क्रिस वोक्स को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

# इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने से वर्ल्ड कप में 1996 के बाद पहली बार नया विजेता देखने को मिलेगा। 1996 में श्रीलंका ने खिताबी जीत हासिल कर पिछली बार यह रिकॉर्ड बनाया था।

# मिचेल स्टार्क (27 विकेट): एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा (26 विकेट, 2007) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने और अंपायर के विवादित फैसले के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वर्ल्ड कप 2019: एमएस धोनी के संन्यास को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि धोनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर अभी तक टीम प्रबंधन से बात नहीं की है। गौरतलब हो कि दो बार की विश्वकप विजेता भारतीय टीम के विश्व कप 2019 से बाहर होने के बाद ही धोनी के संन्यास को लेकर कई अटकलें सामने आ रही है।

वर्ल्ड कप 2019 : दूसरी पारी के शुरुआती 40-45 मिनट खराब होने की वजह से हार गए- विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, दूसरी पारी के शुरुआती 40-45 मिनट खराब होने की वजह से हम वर्ल्ड कप जीतने की दौड़ से बाहर हो गए।

वर्ल्ड कप 2019: केन विलियमसन ने पहले सेमीफाइनल मैच के बाद एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

विलियमसन ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि मैदान पर खेल को समझने की उनकी क्षमता बेहद लाजवाब है। वहीं विलियमसन से धोनी को उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर भी सवाल पूछा गया।

केविन पीटरसन ने की ऋषभ पंत की आलोचना, युवराज सिंह ने किया बचाव

केविन पीटरसन ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक आसान कैच देकर अपना विकेट गंवा दिया था। जिसकी वजह से भारत मुश्किल स्थिति में पहुंच गया। पीटरसन के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह पंत के बचाव में उतर आए। युवराज सिंह ने कहा है कि पंत में अनुभव की कमी है। युवराज सिंह ने कहा है कि पंत ने केवल 8 वनडे मैच ही खेले हैं। यह उसकी गलती नहीं है, वह सीखेगा और बेहतर करेगा।

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज आफताब आलम हुए एक साल के लिए सस्पेंड

विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज आफताब आलम को टूर्नामेंट से यह कहकर वापस स्वदेश भेजा गया था कि वह किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण बाहर किए गए हैं। बाद में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा था कि आलम ने आईसीसी के डिसीप्लिनरी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है, पर उन्होंने साफ तौर पर नहीं बताया था कि आफताब ने किस कंडक्ट का उल्लंघन किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications