Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 13 मई 2019

Enter caption

आईपीएल 2019: फाइनल मैच हारने के बाद एम एस धोनी का बड़ा बयान

हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमों ने काफी गलतियां की। मजाकिया अंदाज में धोनी ने कहा कि दोनों ही टीमें एक दूसरे को ट्रॉफी दे रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी गलतियां की और मुंबई इंडियंस ने भी कई कैच ड्रॉप कर गलतियां की लेकिन आखिर में जिस टीम ने कम गलती की उसकी जीत हुई।

आईपीएल 2019: सही खिलाड़ियों के चयन की वजह से मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी -महेला जयवर्द्धने

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजित किया था। इस तरह मुंबई के खाते में रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल का खिताब आ चुका है। इसका श्रेय कोच महेला जयवर्द्धने ने टीम में कई शानदार खिलाड़ियों की मौजूदगी और टीम चयन को दिया है। उन्होंने कहा कि इस वजह से ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम साबित हुई है।

आईपीएल 2019: किरोन पोलार्ड पर लगा मैच फीस का 25% जुर्माना

रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का खिताबी मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की। पारी के दौरान किरोन पोलार्ड अंपायर के फैसले से असंतुष्ट दिखे और उसका उन्होंने विरोध किया। अब उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।

महिला टी20 चैलेंज: उम्मीद है अगले सत्र में टूर्नामेंट में और ज्यादा टीमें होंगी -हरमनप्रीत कौर

इंडियन प्रीमियर लीग के बीच हुए महिला टी-20 चैलेंज का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। चौके-छक्कों की बारिश वाले महिलाओं के इस शॉर्ट टूर्नामेंट का खिताब सुपरनोवाज ने जीता। टीम ने हरमनप्रीत कौर की 51 रनों की शानदार पारी की बदौलत वेलोसिटी को चार विकेट से पराजित कर दिया। मैच के बाद विजेता टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बार के टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए आगे इसमें और भी टीमों के होने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को इसमें ज्यादा से ज्यादा टीमों की भागीदारी बढ़ानी चाहिए।

क्रिकेट न्यूज: लियाम प्लंकेट पर लगे बॉल टैंपरिंग के आरोप पर आईसीसी का बड़ा बयान

आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, 'सोशल मीडिया पर इस समय फैल रहे अनाधिकारिक वीडियो से आईसीसी अवगत है। मैच अधिकारी संतुष्‍ट हैं कि गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और इस बारे में कोई सबूत भी नहीं मिला है। पूरे मैच के दौरान परीक्षण करने के बाद गेंद की स्थिति में कोई बदलाव नहीं मिला।'

क्रिकेट न्यूज: सनथ जयसूर्या पर लगा श्रीलंका के खेल मंत्री को रिश्वत देने का आरोप, आईसीसी ने की कड़ी कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वह किसी भी कीमत पर इस खेल में कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं करेगी। अब आईसीसी ने श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या पर भ्रष्टाचार के नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान को अपने दो नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके बाद आईसीसी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए श्रीलंका क्रिकेट में एनालिस्ट के तौर पर काम कर रहे जयसूर्या को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

क्रिकेट न्यूज: सचिन तेंदुलकर ने की गेंदबाजी, आईसीसी ने पुरानी फोटो ट्वीट करके ली चुटकी

मुंबई के शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने क्रिकेट में हाथ रवां किए। इसका सचिन ने वीडियो डाला। विनोद कांबली वीडियो में पूरी तैयारी के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और सचिन तेंदुलकर उन्हें एक के बाद एक गेंद डाल रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी करने के दौरान सचिन इस बात पर गौर नहीं कर रहे थे कि उनका पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर निकल रहा है। बस इस पर आईसीसी की नजर पड़ गई और उन्होंने सचिन के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए स्टीव बकनर की नो बॉल का इशारा करती हुई फोटो के साथ उसे वायरल कर दिया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता