Hindi Cricket News- दिनभर की बड़ी खबरें, 15 अप्रैल 2020

 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

महेंद्र सिंह धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है: सुरेश रैना

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देख ऐसा लगा ही नहीं कि वो इतनी टाइम से खेल से दूर हैं और उनमें काफी भूख नजर आ रही थी। रैना ने इसके अलावा चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा है।

शिखर धवन ने श्रेयस अय्यर के साथ हुए रैपिड फायर में किए बड़े खुलासे

भारतीय टीम के खिलाड़ी लॉकडाउन के कारण इस समय घर पर ही हैं और इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे हैं। हाल ही में भारत के दो अहम खिलाड़ी शिखर धवन और श्रेयस अय्यर इंस्टाग्राम पर लाइव आए और रैपिड फायर राउंड के दौरान कई खुलासे भी किए। धवन और अय्यर दोनों आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेलते हैं।

लॉकडाउन बढ़ने के बाद आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। लॉकडाउन बढ़ने की वजह से आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान सीरीज के बारे में सुनील गावस्कर के बयान पर दिया जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज पर सुनील गावस्कर के बयान के बाद शोएब अख्तर ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान को जवाब दिया। इस फोटो के एक तरफ सुनील गावस्कर का बयान लिखा हुआ है और दूसरी तरफ लाहौर में बर्फबारी की फोटो लगी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि आईपीएल के लिए एशिया कप का समय देने के लिए सहमत नहीं होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि सितम्बर में आईपीएल के लिए एशिया कप रद्द करने की सहमति वे नहीं देंगे। आईपीएल को कोरोना वायरस की महामारी के चलते फ़िलहाल स्थगित किया गया है। पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से यह एशिया कप स्थानांतरित होकर यूएई के दुबई में होना है। भारत में लॉक डाउन के चलते आईपीएल अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

Quick Links