आईपीएल के 13वें सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो गया है। 29 मार्च से इस सीजन की शुरुआत होगी और पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। नॉकआउट मैचों के शेड्यूल का ऐलान बाद में होगा लेकिन फाइनल मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा।
NZ XI vs IND, अभ्यास मैच -भारत और न्यूजीलैंड एकादश के बीच मैच ड्रॉ, ऋषभ पंत ने खेली धुआंधार पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हैमिल्टन में खेला जा रहा तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है। खेल के आखिरी दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 252 रन बनाए और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत ने सिर्फ 65 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 81 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।
इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा न्यूजीलैंड दौरे के लिए पूरी तरह फिट हो गए हैं और जल्द ही वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इशांत शर्मा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी और कहा कि अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में एनसीए के आशीष कौशिक का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें चोट से उबरने में मदद की।
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल
इस सीजन का पहला मैच वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। ऐसे में इस बार एक धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन केवल एक मुकाबला शाम 4 बजे खेलेगी, बाकी मुकाबले उसे रात 8 बजे से खेलने हैं। टीम का आखिरी लीग मैच 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा।
IPL 2020: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल
मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 29 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। मुंबई इंडियंस की टीम एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शाम 4 बजे से खेलेगी, बाकि मैच रात 8 बजे से हैं। मुंबई का आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। 4 बार आईपीएल जीत चुकी मुंबई की टीम इस बार भी रिकॉर्ड 5वीं आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी।
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगर बात करें तो उनका पहला मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु में होगा। वहीं आरसीबी टीम की अपना आखिरी लीग मैच 17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जरुर इस बार खिताब जीतना चाहेगी।
IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल
कोलकाता नाइट राइडर्स की अगर बात करें तो उनका पहला मैच 31 मार्च को आरसीबी के खिलाफ है और आखिरी लीग मैच 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।