WI vs IND: वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया
वेस्टइंडीज महिला टीम ने एंटिगा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को रोमांचक मैच में एक रन से हराया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 225-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 224 रनों पर ऑलआउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर ने स्टेफनी टेलर का शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान किया।
रोहित शर्मा पहले टी20 के लिए फिट, भारत के लिए अच्छी खबर
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दिल्ली में होने वाले पहले टी20 के लिए फिट हैं और टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मैच से दो दिन पहले अभ्यास सत्र में उनकी बायीं जांघ में गेंद लगी थी, जिसके बाद वह अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर चले गये थे। नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया सी ने इंडिया बी को 136 रनों से हराया, अक्षर पटेल ने खेली धुआंधार पारी
रांची में चल रहे देवधर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में इंडिया सी ने इंडिया बी को 136 रनों से हराया। इंडिया सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल की धुआंधार पारी की बदौलत 280-5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंडिया बी की टीम 144 रनों पर ढेर हो गई। दोनों ही टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।
युवराज सिंह को खेलते हुए देखने अभी भी फैंस आएंगे- बेन कटिंग
युवराज सिंह को हाल ही में टी10 लीग के लिए मराठा अरेबियंस टीम ने अपने आइकॉन प्लेयर के तौर पर शामिल किया है। युवी पहली बार इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं और उनको लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी भी वो काफी रन बना सकते हैं और अभी भी वो क्राउड को ला सकते हैं।
रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज शुरू होने से पहले ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
बांग्लादेश के साथ रविवार से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि सीरीज के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कौन सा खिलाड़ी उनकी पहली पसंद होगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को ही अपनी पहली पसंद बताया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।