विराट कोहली ने पूरे देश में 21 के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सभी से की खास अपील
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खतरे को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सभी से अपील की है कि वो प्रधानमंत्री मोदी की बात को मानते हुए अपने घर में ही रहें और दूरी बनाए रखें।
जोगिंदर शर्मा ने की सभी से सहयोग की मांग, मुश्किलों हालातों में भी कर रहे हैं अपनी ड्यूटी
भारत को 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा इस समय हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं। जोगिंदर शर्मा इस समय अपनी ड्यूटी तो कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही में उन्होंने सभी से सहयाग की मांग भी की है।
जोगिंदर शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रिवेंशन कोरोनावायरस का एकमात्र इलाज है। एक साथ रहते हुए इस महामारी हालात से लड़ते हैं। हमारा सहयोग करें। जय हिंद।"
भारत में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद जोफ्रा आर्चर का पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल
प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश के नाम संबोधन में इस बात का ऐलान किया कि पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा और यह लॉकडाउन मंगलवार मध्यरात्रि के बाद से ही शुरू हो जाएगा। वहीं पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक ट्वीट अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जोफ्रा आर्चर ने यह ट्वीट 23 अक्टूबर साल 2017 को किया था। उनके इस ट्वीट को फैंस 21 दिनों के लॉकडाउन से जोड़कर देख रहे हैं।
"विराट कोहली से बेहतर पुल शॉट रोहित शर्मा खेलते हैं"
रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भारतीय टीम के उपकप्तान की तारीफ की है और कहा कि वो पुल शॉट खेलने मे माहिर हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने भी आईसीसी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर निशाना साधा था, जिसमें बेस्ट पुल शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों मे उनका नाम नहीं था। यहां तक कि उनकी तुलना विव रिचर्ड्स से भी की।
IPL 2020: अप्रैल में आईपीएल का आयोजन शायद नहीं होगा
कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा पूरे देश को 21 दिन के लिए बंद करने की घोषणा के बाद आईपीएल का आयोजन खटाई में पड़ गया है। बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक आईपीएल सस्पेंड किया है लेकिन 14 अप्रैल तक भारत बंद रहेगा, ऐसे में यह मुमकिन नहीं होगा कि लॉक डाउन खुलने के अगले ही दिन आईपीएल शुरू हो जाएगा। तैयारियों में भी समय लगेगा, ऐसे में आयोजन मई तक जा सकता है।