टोरंटो नेशनल्स ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मैच, युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी
टोरंटो नेशनल्स ने एडमन्टन रॉयल्स को ग्लोबल कनाडा टी20 लीग के तीसरे मुकाबले में 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। एडमन्टन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 191-6 का स्कोर बनाया, जिसे टोरंटो नेशनल्स ने 17.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने फॉर्म में वापसी करते हुए कप्तानी पारी खेली। टोरंटो की दो मैचों के बाद यह पहली जीत है
Hindi Cricket News: रॉबिन सिंह ने भारतीय हेड कोच के लिए आवेदन किया
भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल आगामी वेस्टइंडीज दौरे के बाद खत्म होने वाला है। बीसीसीआई ने सभी पदों के आवेदन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन सिंह ने हेड कोच के पद लिए आवेदन किया है। रॉबिन सिंह इससे पहले भी भारतीय टीम के साथ बतौर फील्डिंग कोच काम कर चुके हैं।
बांग्लादेश ने डेनियल विटोरी और चार्ल लैंग्वेल्ट को गेंदबाजी कोच बनाया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ बदलाव किये हैं। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज चार्ल लैंग्वेल्ट को टीम ने बतौर तेज गेंदबाजी कोच अपने साथ शामिल किया है। इसके आलावा बांग्लादेश ने डेनियल विटोरी को स्पिन गेंदबाजी कोचिंग की जिम्मेदारी सौपीं है।
रवि शास्त्री फिर बन सकते हैं भारतीय टीम के मुख्य कोच- रिपोर्ट्स
भारतीय क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच के लिए फिर से रवि शास्त्री का ही नाम सामने आ रहा है। एक दिन पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच और सहायक स्टाफ के चयन के लिए तीन सदस्यों वाली एक समिति की बैठक आयोजित हुई थी। जिसके बाद अंशुमान गायकवाड़ ने इस बात की पुष्टि की है कि एक बार फिर से रवि शास्त्री ही भारतीय टीम के मुख्य कोच हो सकते हैं।
Hindi Cricket News विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेटरों को मिलाकर बनाई कबड्डी टीम
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में विराट कोहली विशेष मेहमान बनकर आये। मुंबई लेग के उद्घाटन में विराट कोहली ने राष्ट्र गान भी गाया। मैच के दौरान कोहली खेल का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। भारतीय कप्तान विराट कोहली का ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बताया है। उनसे कबड्डी से सम्बंधित मजेदार सवाल पूछे गए जिसका कोहली ने बखूबी जवाब दिया।
Hindi Cricket News: टीम से अंदर-बाहर होने से खिलाड़ी के मनोबल पर असर पड़ता है-श्रेयस अय्यर
प्रत्येक खिलाड़ी अपनी टीम में जगह को लेकर टीम प्रबंधन का भरोसा चाहता है और श्रेयस अय्यर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। अय्यर का मानना है की टीम से बार-बार अंदर बाहर किया जाना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक अच्छा उदहारण नहीं प्रस्तुत करता। इसके साथ ही उसके मनोबल पर भी बुरा असर पड़ता है।
SL vs BAN: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की जुझारू पारी की बदौलत 238/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने यह लक्ष्य 3 विकेट खोकर 44.4 ओवरों में हासिल किया। अविष्का फर्नांडो को उनकी 82 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं