Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 3 दिसंबर 2019 

आईपीएल ट्रॉफी (Photo-iplt20.com)
आईपीएल ट्रॉफी (Photo-iplt20.com)

आईपीएल नीलामी के लिए 971 खिलाड़ी हुए रजिस्टर, अमेरिका से भी आया नाम

आईपीएल के नए सीजन के लिए नीलामी 19 दिसम्बर को होगी। इस बार नीलामी के लिए कुल 971 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे। 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ियों ने नाम दिए हैं। सभी आठ टीमों में सिर्फ 73 खिलाड़ियों की जगह खाली है। देखना दिलचस्प रहेगा कि इन स्थानों पर किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।

एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच मुकाबले से हो सकता है अहमदाबाद में बन रहे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन

अहमदाबाद के मोटेरा में विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम का निमार्ण जारी है और कुछ समय बाद ये पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं खबरों के मुताबिक इस स्टेडियम का उद्घाटन एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच मुकाबले से होगा।

Ranji Trophy 2019-20: पहले मैच के लिए मुंबई की टीम का ऐलान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उप कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, जय बिस्ता, शुभम रंजने, आकाश पारकर, सरफराज खान, शम्स मुलानी, विनायक भोइर, शशांक अटार्डे, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी और एकनाथ केरकर।

Ranji Trophy 2019-20: पहले दो मैच के लिए तमिलनाडु टीम का ऐलान, विजय शंकर को बनाया गया कप्तान

विजय शंकर (कप्तान), बाबा अपराजित, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एन जगदीशन, रविचंद्रन अश्विन, साई किशोर, नटराजन, के विग्नेश, अभिषेक तंवर, मुरुगन अश्विन, एम सिद्धार्थ, शाहरुख खान और के मुकुंत।

Ranji Trophy 2019-20: केरल की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, सचिन बेबी करेंगे कप्तानी

सचिन बेबी (कप्तान), पी राहुल, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा, विष्णु विनोद, रोहन प्रेम, सलमान निजार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अक्षय चंद्रन, सिजीमोन जोसेफ, संदीप वारियर, के एम आसिफ, बेसिल थंपी, एमडी निद्धेश, कुन्नुनमेल और एस मिधुन।

Hindi Cricket News: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), जो बर्न्स, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, माइकल नेसर और जेम्स पैटिनसन।

NZ vs ENG: विलियमसन-टेलर ने दूसरी पारी में जड़े शतक, दूसरा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

हैमिल्टन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 241 रन बनाए। केन विलियमसन और रॉस टेलर ने नाबाद शतक जड़े। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया। जो रूट मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि सीरीज में 13 विकेट लेने के कारण नील वैगनर को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता