क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 30 जुलाई 2020

विराट कोहली
विराट कोहली

बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये विराट कोहली

Ad

विराट कोहली ने ट्वीट करके बिहार और असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की बात कही है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने बताया कि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर तीन संस्थाओं की मदद से लोगों को राहत पहुंचाएंगे, जिन्होंने बाढ़ राहत में काफी बेहतरीन काम किया है।

विराट कोहली ने एमएस धोनी की जगह विकेटकीपिंग करने का कारण बताया

विराट कोहली ने मैच को याद करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे कुछ ओवरों के लिए कीपिंग करने के लिए पूछा था। धोनी के एक्शन से दूर होने के बाद कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फील्ड प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे प्रमुख गेंदबाज, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की लगातार दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वह टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं। इससे पहले मोहम्मद आमिर की भी लगातार दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह भी इंग्लैंड जाकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को लेकर आकाश चोपड़ा का आंकलन

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी को मौजूदा समय की टेस्ट सलामी जोड़ियों में दूसरे स्थान पर रखा है। आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाजों के पिछले दो साल के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की है।

गौतम गंभीर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया

गौतम गंभीर को यकीन है कि भारतीय टीम का पेस अटैक ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकता है। हालांकि उनका मानना है कि स्टीव स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिलेगी और इसके कारण भारत के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली।

शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान बताया

शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान चुना। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि धोनी ने युवाओं के साथ मिलकर एक शानदार टीम बनाई।

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल का बैन हुआ कम

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल के ऊपर अप्रैल 2020 में तीन साल का बैन लगा था, जिसके बाद उन्होंने अपील की थी और अब उनको बड़ी राहत मिली है। उमर अकमल पर लगे 3 साल के बैन को कम करके अब 18 महीने का कर दिया गया है। अकमल का बैन अब फरवरी 2020 से अगस्त 2021 तक प्रभावी होगा।

सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने के बाद फैंस को कहा शुक्रिया

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications