कोरोना की वजह से आईपीएल रद्द होने की सम्भावना पर सौरव गांगुली ने दी प्रतिक्रिया
कोरोना वायरस का खतरा देखते हुए आईपीएल आयोजन टाला जा सकता है ऐसा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस बात को ख़ारिज करते हुए कहा कि आईपीएल तय समय के अनुसार होगा। कोरोना को लेकर सभी जरुरी कदमों को उठाते हुए आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। दादा के अनुसार आईपीएल आगे नहीं खिसकाया जाएगा।
रणजी ट्रॉफी 2019-20, फाइनल: पहले दिन के खेल की रिपोर्ट
रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहले दिन बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र ने पांच विकेट पर 206 रन बनाए। पूरे नब्बे ओवर का खेल नहीं हो पाया। सौराष्ट्र के बल्लेबाज अर्पित वसावडा 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दिन के अंतिम बल्लेबाज के रूप में चेतन सकारिया (4) और हुए और खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। सौराष्ट्र के लिए अवि बरोट और विश्वराज जडेजा ने शानदार अर्धशतक जड़े।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा कर दी गई। कुसल परेरा की वापसी हुई है और लाहिरू थिरिमाने को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में टेस्ट सीरीज खेलने वाली श्रीलंकाई टीम में यही बदलाव हुआ है। अन्य 14 खिलाड़ी वही हैं जो जिम्बाब्वे गए थे।
तमीम इक़बाल को बांग्लादेश का वनडे कप्तान बनाया गया
तमीम इकबाल को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे कप्तान बनाया गया है। उन्हें मशरफे मोर्तजा की जगह यह जिम्मेदारी मिली है। मोर्तजा ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में जाकर एकमात्र वनडे मैच खेलेगी। यह एक अप्रैल को खेला जाएगा।
पहले टी20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 48 रन से हराया
ढाका में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 48 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने बीस ओवर में 200 रन बनाकर मेहमान टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 19 ओवर में 152 रन बनाकर आउट हो गई।