SAvIND: भारत ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-1 से जीती श्रृंखला भारतीय टीम ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर ही 165 रन ही बना सकी। SAvIND: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी टी20 में 54 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में हराकर सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। केपटाउन में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 54 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। IPL 2018: स्टीव स्मिथ बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे। टीम के मेंटर शेन वॉर्न ने टीम के कप्तान का ऐलान किया। इस मौके पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और प्रशांत चोपड़ा भी मौजूद रहे। स्टीव स्मिथ को राजस्थान की टीम ने रिटेन किया था और अब उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। मुझे अपना स्वाभाविक गेम खेलने के लिए कहा गया: सुरेश रैना भारतीय टीम में वापस लौटे सुरेश रैना का कहना है कि एकदिवसीय टीम में वापसी के लिए वे अपना श्रेष्ठ करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्थायी रूप से टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपोर्ट स्टाफ का मुझे समर्थन मिला है और मुझे अपना स्वाभाविक गेम खेलने को कहा गया है। रैना को भरोसा है कि यहां किया गया प्रदर्शन उन्हें वन-डे टीम में वापस आने में मददगार होगा। क्रिकेट के लिए टी20 प्रारूप जरुरी: सौरव गांगुली क्रिकेट के तीसरे प्रारूप यानि कि टी20 को लगातार आलोचनाओं का शिकार होना ही पड़ा है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इसका पक्ष लिया है। गांगुली ने कहा कि क्रिकेट के लिए टी20 जरुरी है। गांगुली के अनुसार यह छोटा प्रारूप दर्शकों को भी काफी पसंद आता है। इसके अलावा गांगुली ने भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका में प्रदर्शन की भी सराहना की। प्रेस वार्ता में उन्होंने ये बातें कही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में उम्दा खेल दिखाने वाले हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा वियान मल्डर को भी जगह मिली है। 15 सदस्यीय इस टीम में चोट के बाद एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है। असेला गुनारत्ने चोट के कारण भारत, बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट से बाहर श्रीलंकाई टीम की दशा आजकल कुछ ठीक नहीं चल रही है। निधास ट्रॉफी से पहले असेला गुनारत्ने चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। उन्हें कफ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। बांग्लादेश दौरे पर कैम्प के दौरान उन्हें चोट लगी थी, इसके बाद उन्हें वापस श्रीलंका भेज दिया गया था। निधास टी20 टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश की टीमें भी भाग लेगी। यह एक त्रिकोणीय टी20 टूर्नामेंट है। Vijay Hazare Trophy 2018: कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में किया प्रवेश कर्नाटक ने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र को 9 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम मात्र 44.3 ओवरो में मात्र 160 रन बनाकर आल आउट हो गई। कर्नाटक की टीम ने इस लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के 81 और कप्तान करुण नायर के नाबाद 70 रनों की बदौलत 1 विकेट खोकर 31वें ओवर में हासिल कर लिया। PSL 2018: पेशावर ज़ाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 34 रनों से हराया पाकिस्तान सुपर लीग में आज सत्र का चौथा मुकाबला पेशावर ज़ाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को पेशावर ज़ाल्मी ने 34 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ज़ाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाये, जिसके जवाब में इस्लामाबाद केवल 142 रन ही बना सकी और मुकाबले को 34 रनों से गवां दिया।