NZ vs IND, 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान देश के साथ वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हैमिल्टन में होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपनी कमियों और मजबूतियों के बारे में पता चल सकेगा। हालांकि फिर भी टीम प्रबंधन आगामी न्यूजीलैंड दौरे को लेकर भारतीय टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकता है।

यह भी पढ़ें : भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?

आज हम आपको न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की संभावित टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जानिए कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल :-

ओपनर बल्लेबाज

रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित शर्मा और शिखर धवन
रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित शर्मा के लिए साल 2019 काफी बेहतरीन गया है और इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 वनडे शतक लगाए और 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन औसत रहा है। जबकि दूसरी ओर चोट से उबरने के बाद शिखर धवन ने भी लाजवाब वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 96 रनों की शानदार पारी खेली और इसकी वजह से भारत 340 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को न्यीजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

मध्यक्रम

केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

केएल राहुल और विराट कोहली
केएल राहुल और विराट कोहली

केएल राहुल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने साबित कर दिया है कि ओपनिंग करने के अलावा वो एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। केएल राहुल ने इस मैच में 52 गेदों में 80 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। वहीं कप्तान विराट कोहली की शानदार फॉर्म लगातार जारी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मध्यक्रम में बल्लेबीज की कमान श्रेयस अय्यर पर होगी, जिन्होंने पिछली कुछ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव/अजिंक्य रहाणे

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी सीरीज में शामिल होंगे। इसके अलावा कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि केदार जाधव 2023 में होने वाले विश्व कप में नहीं खेलेंगे। जिसको देखते हुए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी वनडे टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है।

आलराउंडर खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा

विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा
विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा

टीम में आलराउंडर खिलाड़ियों के बारे में बात करें, तो इसमें पहला नाम होगा रविंद्र जडेजा का। जो एक शानदार स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जडेजा जरूरत पड़ने पर बड़े हिट लगाने के साथ-साथ मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा नाम है हार्दिक पांड्या का। फिलहाल तो हार्दिक पांड्या फिटनेस समस्या के चलते टीम से दूर चल रहे हैं लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज तक वह पूरी तरह से फिट हो सकते हैं और उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।

स्पिन गेंदबाज

कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

टीम में स्पिन गेंदबाजों के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। कलाई स्पिन गेंदबाजों की यह जोड़ी भारत के लिए बेहद सफल साबित हुई है और कई मैचों में इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन के बल पर टीम को जीत दिलाई है।

तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

टीम में तेज गेंदबाजों की बात करें, तो इसकी अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद शमी रहेंगे, जिन्होंने विश्वकप 2019 के बाद से लगातार शानदार फॉर्म जारी रखा है। वहीं हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी भी इस सीरीज में शामिल रहेंगे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी बैकअप गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की संभावित वनडे टीम:

रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव/अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी।

Quick Links