मुंबई इंडियंस ने अभी तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है। उन्होंने पहला खिताब आईपीएल 2013 में जीता था, इसके बाद टीम ने 2015 में दूसरा, 2017 में तीसरा और 2019 में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था। मुंबई ने अपने जितने भी खिताब जीते हैं, उनमें टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार हुई।
वहीं अगर बात करें आईपीएल 2017 की, तो उस सीजन में टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए पहले प्लेऑफ में जगह बनाई और उसके बाद इस सीजन का फाइनल मैच भी जीता। इस सीजन की सबसे खास बात यह थी कि आईपीएल 2017 का फाइनल मैच एक बेहद कम स्कोर वाला मैच था लेकिन फिर भी मुंबई की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट पर भारी पड़ी।
यह भी पढ़ें : IPL 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज बल्लेबाज
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने 38 गेदों में 47 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी टीम के रनों में 24 रन का योगदान दिया था, जबकि अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। गेंदबाजी में मिचेल जॉनसन ने लाजवाब प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
इस सीजन में सभी टीमों के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि उससे पहले हम आपको आईपीएल 2017 में शामिल पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
जानिए कौन हैं आईपीएल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज:-
#5 सुरेश रैना
साल 2017 में सुरेश रैना ने गुजरात लायंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह टीम आईपीएल के दो सीजन 2016 और 2017 में शामिल रही थी, जिसकी ओर से खेलते हुए सुरेश रैना ने लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह 2017 के सीजन में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। रैना ने साल 2017 में गुजरात लायंस की ओर से 14 मैचों में 143.97 के स्ट्राइक रेट और 40.18 के औसत से 442 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 3 अर्धशतक के अलावा 13 छक्के और 42 चौके भी शामिल थे, जिसमें उनकी 84 रनों की सर्वोच्च पारी भी शामिल थी।
#4 स्टीव स्मिथ
गुजरात लायंस की तरह ही आईपीएल के दो सीजन यानी 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम भी शामिल रही थी, जिसकी कमान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के हाथों में थी। उन्होंने इस टीम को फाइनल में पहुंचाने के अलावा उस सीजन में जमकर रन भी बनाए थे। स्टीव स्मिथ साल 2017 में सबसे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। स्मिथ ने उस सीजन में 15 मैचों में 121 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 472 रन बनाए थे। जिसमें 3 अर्धशतक के अलावा 12 छक्के और 38 चौके भी शामिल थे।
#3 शिखर धवन
मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे। उन्होंने उस सीजन में इस टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। धवन ने आईपीएल 2017 के दौरान 14 मैचों में 127 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 36.84 के औसत से कुल 479 रन बनाए थे। उनके इन रनों में 3 अर्धशतक के अलावा 9 छक्के और 53 चौके भी शामिल थे। धवन उस सीजन में तीसरे ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
#2 गौतम गंभीर
अपनी कप्तानी में दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने आईपीएल 2017 के दौरान भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 498 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.02 और औसत 41.50 का रहा था। उनके इन रनों में 4 अर्धशतक के अलावा 61 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। गौतम गंभीर उस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
#1 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2016 में अपनी टीम को आईपीएल का खिताब भी जिताया था और पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2017 के दौरान भी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था और साथ ही उस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2017 के दौरान 14 मैचों में 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 641 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 26 छक्के और 63 चौके भी लगाए थे।