आईपीएल 2019: सभी 8 टीमों की संभावित एकादश

Enter caption

आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले सीजन के लिए एक कदम और आगे बढ़ गया है। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त कर ली है और तीन महीने का समय उनके पास बचा है। इस दौरान प्रैक्टिस से लेकर अन्य सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जैसा कि देखा गया था कि चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के पास ऑक्शन में ज्यादा अवसर नहीं आए लेकिन बाकी टीमों के पास शानदार खिलाड़ियों की खेप देखने को मिली। इस सीजन जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती सबसे अधिक राशि में बिकने वाले खिलाड़ी रहे, दोनों को आठ करोड़ 40 लाख रूपये में क्रमशः राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।

आगे की प्रक्रिया में सभी टीमों का ध्यान अपने उन ग्यारह खिलाड़ियों पर रहेगा जिन्हें वे सीजन में ज्यादातर समय खेलते हुए देखना चाहते हैं। मंथन, विचार-विमर्श भी शुरू हो ही गया होगा। कई खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो खुद के मैदान पर होने की कल्पना कर रहे हैं। यहां सभी टीमों की सम्भावित एकादश के बारे में चर्चा करेंगे और आपको बताने का प्रयास करेंगे कि कौन सी टीम में किन ग्यारह खिलाड़ियों के खेलने की प्रबल सम्भावना है।

दिल्ली कैपिटल्स

Enter caption

पहले दिल्ली डेयरडेविल्स नाम वाली इस फ्रेंचाइजी का नाम इस बार दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है। नीलामी में भी उनके मालिकों को काफी सक्रिय देखा गया था। 25 करोड़ 50 लाख रूपये पर्स का इस्तेमाल उन्होंने कई अच्छे खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया। इसमें हनुमा विहारी, अक्षर पटेल कॉलिन इनग्राम और कीमो पॉल मुख्य रहे। इस बार यह टीम तगड़ी नजर आ रही है और सभी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है।

सम्भावित एकादश: शिखर धवन पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।

3 भारतीय खिलाड़ी जो शायद आईपीएल में नहीं खेलेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Enter caption

आरसीबी ने नीलामी से पहले ब्रेंडन मैकलम, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन और क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर दिया था। इससे साफ़ हो गया था कि वे अन्य खिलाड़ियों को खरीदेंगे। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को 4 करोड़ 20 लाख और ऑल राउंडर शिवम दूबे को 5 करोड़ रूपये में खरीदा। अंतिम एकादश दिलचस्प रहेगी।

सम्भावित एकादश: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज।

किंग्स इलेवन पंजाब

Enter caption

किंग्स XI पंजाब वह टीम है जिसने कई सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन खितान जीतने का मौका कभी नहीं मिला। इस बार भी उनकी टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं और सबसे मजबूत टीमों में से एक उन्हें माना जाता है। देखना है कि महंगे खिलाड़ियों वाली इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

सम्भावित एकादश: निकोलस पूरन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनदीप सिंह, सैम करण, आर अश्विन, वरुण चरावर्तु, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टाई और अंकित राजपूत।

सनराइजर्स हैदराबाद

Enter caption

सनराइजर्स हैदराबाद में इस बार शिखर धवन नहीं होंगे लेकिन विकल्पों की उनके पास कमी नहीं है। डेविड वॉर्नर की वापसी से टीम में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पिछले सीजन में वॉर्नर के बगैर भी उनका प्रदर्शन उम्दा रहा था। टीम कई धाकड़ खिलाड़ियों से सज्जित है लेकिन अंतिम ग्यारह में मौका सभी को नहीं मिल पाएगा।

संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।

कोलकाता नाइटराइडर्स

Enter caption

पिछले सीजन में कप्तान बदलने के बाद भी कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन बढ़िया ही रहा था। दिनेश कार्तिक ने कप्तानी के अलावा बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस बार भी उनकी टीम के आगे जाने की काफी प्रबल संभावनाएं है। देखना दिलचस्प रहेगा कि अंतिम ग्यारह के लिए किन खिलाड़ियों की ज्यादा संभावनाएं नजर आती ।

संभावित एकादश: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, कुलदीप यादव, पियूष चावला और शिवम मावी।

मुंबई इंडियंस

Enter caption

इस बार मुंबई इंडियंस की टीम से कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया लेकिन लसिथ मलिंगा फिर से टीम के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा युवराज सिंह को भी उन्होंने खरीदा है। युवी की जगह बनना मुश्किल नजर आ रहा है। मुख्य खिलाड़ियों के फ्लॉप होने पर ही युवराज के अवसर नजर आते हैं।

सम्भावित एकादश: क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जेसन बेहरनड्रॉफ, मिचेल मैकेलेनेघन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे।

राजस्थान रॉयल्स

Enter caption

राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन में चैम्पियन बनने मौका मिला था लेकिन उसके बाद वे कभी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाए। पिछले सीजन में उन्हें प्लेऑफ़ सी कुर्सी मिली थी लेकिन वहां से आगे जाने का मौका नहीं मिला था। इस बार उनकी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी है जो कमाल दिखा सकते हैं।

सम्भावित एकादश: जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और वरुण आरोन।

चेन्नई सुपरकिंग्स

Enter caption

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। नीलामी से पहले उन्होंने लगभग सभी खिलाड़ियों को रिटेन किया। उनके स्लॉट में महज 2 ही खिलाड़ियों के लिए जगह बची थी। अपने पुराने गेंदबाज मोहित शर्मा को उन्होंने अपने साथ जोड़ा। इसके बाद मालिक संतुष्ट नजर आए। इसके अलावा अन्य एक और खिलाड़ी खरीदने पर उनके पास पूरे 25 खिलाड़ी हो गए। पिछले सीजन में चैम्पियन बनने वाली इस टीम में ज्यादा उम्र वाले कई खिलाड़ी हैं लेकिन खेल के मामले में अव्वल दिखे हैं। अनुभव और युवा तालमेल के साथ धोनी ने टीम से बेहतर प्रदर्शन निकालने में सफलता हासिल की है।

पूरे 25 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा लेकिन कई बड़े नाम अंतिम ग्यारह में खेलते हुए दिख सकते हैं। हम आपको उन संभावित खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो काफी हद तक टीम में शामिल होने की दौड़ में प्रमख हैं।

संभावित एकादश: शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मोहित शर्मा और लुंगी एनगिडी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications