इस बार यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 (IPL 2020) बल्लेबाजों के लिए काफी सकारात्मक रहा है। केएल राहुल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन और डीविलियर्स आईपीएल के इस सीजन में अपनी दमदार बल्लेबाजी के बदौलत अपनी टीमों को कई मैच जितवा चुके हैं। कई बार तो ये सभी खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच भी चुने जा चुके हैं।
वैसे खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच उनके पूरे मैच के दौरान के परफॉर्मेंस के अनुसार चुना जाता है, लेकिन कभी-कभी बल्लेबाज कुछ ओवरों के खेल में ही मैच का रुख बदलने वाला प्रदर्शन कर देते है। वह अपने मैच जिताऊ बल्लेबाजी की बदौलत मैन ऑफ द मैच के हकदार बन जाते हैं। कभी-कभी कुछ खिलाड़ी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते है और टीम जब भी अच्छा करती है उनका योगदान उसमे जरूर होता है।
यह भी पढ़े : IPL 2020 - पावरप्ले में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले 3 गेंदबाज
ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी आईपीएल टीम के पहली 3 जीतों के ना सिर्फ मुख्य वजह बने बल्कि तीनों मैचों में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
#ग्लेन मैक्सवेल (2014)
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर अपनी आतिशी बल्लेबाजी और चीते से भी तेज फुर्ती वाले क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने आईपीएल में 187 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे और किंग्स इलेवन पंजाब के शुरुआती तीन जीत में अकेले अपने बल्लेबाजी के दम पर जीत दिलाई थी। जिसके कारण उन्हें लगातार तीन मैचों तक मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन भी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं , पर इन दिनों अपने फॉर्म को लेकर काफी जूझ रहे हैं।