ब्रेट ली ने प्रीति जिंटा को बताया अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में बताया है। ब्रेट ली ने कहा है कि बॉलीवुड में उनकी पसंदीदा अभिनेत्री किंग्स इलेवन पंजाब की को - ऑनर प्रीति जिंटा हैं। आपको बता दें कि ब्रेट ली किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में खेल भी चुके हैं।
सुरेश रैना ने बताया कि भारतीय टीम का अगला एम एस धोनी कौन है
एम एस धोनी का योगदान भारतीय क्रिकेट में काफी बड़ा है। उन्होंने कप्तान के तौर पर भारत के लिए आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हैं। एम एस धोनी के संन्यास के बाद निश्चित तौर पर टीम को उनकी काफी कमी खलेगी। वहीं भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज और धोनी के करीबी सुरेश रैना ने बताया है कि भारतीय टीम का अगला एम एस धोनी कौन हो सकता है। सुरेश रैना ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के अगले एम एस धोनी हैं।
रजत भाटिया ने क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रजत भाटिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्म्स से संन्यास ले लिया है। अपने 20 साल के करियर के बाद रजत भाटिया ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के रजत भाटिया ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत तमिलनाडु की टीम के साथ की थी। वहां पर 2 सीजन खेलने के बाद उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल कर लिया गया, जहां पर वो 2015 तक खेले। इसके बाद रजत भाटिया राजस्थान और उत्तराखंड जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे।
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 टेस्ट विकेट पर दिया बयान
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की नई उपलब्धि को लेकर बड़ी बात कही है। टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे होने पर युवराज सिंह ने उनकी तारीफ की है। युवराज सिंह ने अपने फैन्स से भी कहा कि ब्रॉड के इस कीर्तिमान के लिए तालियाँ बजनी चाहिए। एक समय टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड के पास 700 टेस्ट विकेट का मौका - शेन वॉर्न
शेन वॉर्न ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर एक बड़ी बात कही है। शेन वॉर्न ने कहा कि स्टुअर्ट ब्रॉड के पास टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने का शानदार मौका है। हाल ही में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 विकेट पूरे किए हैं। इसके बाद शेन वॉर्न का बयान आया है। शेन वॉर्न खुद टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट प्राप्त कर चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली उसी टीम को एक बार फिर से इंग्लैंड ने मैदान पर उतारने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में कुल 14 सदस्यों को रखा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में चार खिलाड़ी रिजर्व रखे गए हैं।