इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप ए के मैच में मंगलवार को न्यूजीलैंड को 87 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेजबान टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। टूर्नामेंट के छठे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 310 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गई। मैच में निर्णायक विकेट निकालने वाला गेंदबाजी स्पेल करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बॉल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बॉल ने 8 ओवर में 2 मेडन सहित 31 रन देकर दो विकेट लिए वीडियो : एबी डीविलियर्स वन-डे करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला नहीं चला और वो पहली बार अपने वन-डे करियर में गोल्डन डक पर आउट हुए। ग्रुप बी के मैच में एबी डीविलियर्स पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वैसे वन-डे करियर में डीविलियर्स कुल मिलाकर सातवीं बार शून्य पर आउट हुए। पाक ने वहाब रियाज़ की जगह रुमान रईस को शामिल किया तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ की एड़ी में चोट लगने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने 25 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुमान रईस को उनके विकल्प के रूप में शामिल किया है। रियाज़ को भारत के खिलाफ एजबेस्टन में गेंदबाजी करने के दौरान चोट लगी थी। अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया टीम इंडिया के वर्तमान मुख्य कोच अनिल कुंबले ने फिर से नए कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि वह इस प्रक्रिया में सीधे प्रवेश करेंगे। भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए 6 दिग्गजों द्वारा आवेदन किया गया है, जिसमें अनिल कुंबले भी शामिल हो गए हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "अगर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तब आपको अपनी टीम का कोच बने रहना चाहिए। आपके टीम प्रबंधक को नए कोच की ज़रुरत नहीं होनी चाहिए।" सूत्रों के अनुसार, "अगर टीम के खिलाड़ी सिर्फ कप्तान की ही बात मानेंगे, तब कोच क्या करेगा। सूत्रों ने मुताबिक़, "टीम इंडिया के नए कोच का करार 2 साल के लिए 2019 विश्वकप तक होगा।" वर्तमान में इंग्लैंड को हरा पाना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान काम नहीं: बेन स्टोक्स आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में मंगलवार को कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रनों से हराकर सेमी-फाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जिसके बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड इस समय बहुत खतरनाक टीम है और इस बात को विपक्षी भली भांति जानते हैं। बकौल, बेन स्टोक्स, "मौजूदा टूर्नामेंट में हमारी टीम काफी संतुलित है, हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है। हम जानते हैं कि वर्तमान में हमारी टीम बहुत खतरनाक है। हम मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी टीमें भी इस बात को अच्छी तरह जानती हैं।" उन्होंने कहा, "हमें हरा पाना किसी भी विपक्षी टीम के लिए आसान काम नहीं है।" रोहित शर्मा के अनुसार डेल स्टेन को खेलना बेहद मुश्किल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ का नाम बताया है, जिसको खेलने में रोहित शर्मा को खासी दिक्कत होती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन को विश्व का सबसे खतरनाक गेंदबाज़ बताया है। नॉक-आउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है: मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने माना है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी टीम ने नॉक-आउट मुकाबलों में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसको ऑस्ट्रेलिया इस बार भी जारी रखने की कोशिश करेगा। न्यूजीलैंड पर धीमी ओवर रेट के चलते आईसीसी ने लगाया जुर्माना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 6 जून को इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 87 रनों से हराकर न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है। मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी क्रॉफ्ट ने माना कि न्यूज़ीलैंड टीम को दिए गए समय में अपने पचास ओवर करने थे, जिसमें कीवी टीम दो ओवर पीछे रह गई। युवा श्रीलंकाई टीम भारत को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर सकती है : कुमार संगकारा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के अनुसार युवा श्रीलंकाई टीम जोश और जुनून के साथ ग्रुप 'B' की फेवरेट मानी जा रही है। भारतीय टीम के खिलाफ 8 जून को होने वाले मुकाबले में युवा टीम कड़ी चुनौती देती नजर आएगी। संगकारा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वेबसाइट पर कॉलम लिखते हुए कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर पर नई युवा श्रीलंकाई टीम को पसंद करता हूं। वह नए जोश और जुनून के साथ भारत के खिलाफ ओवल के मैदान में खेलेंगे। अगर वह अपनी युवा प्रतिभा के अनुसार अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।' हरभजन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए भारतीय एकादश चुनी भारतीय टीम के ग्रुप 'B' में होने वाले मुकाबले के लिए हरभजन सिंह ने मैदान पर उतरने वाली अनुमानित एकादश का चयन किया है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का मैच 8 जून को होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारतीय टीम के दबदबे की तारीफ करते हुए इस ऑफ़ स्पिनर ने यह टीम चुनी है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पीली जर्सी पहनकर खेलने का राज खोला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप 'B' के लिए होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में शुरू हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सभी को आश्चर्य ,में डालते हुए पीले रंग की जर्सी पहनी। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पारंपरिक हरी जर्सी के स्थान पर इसे पहला, सामान्यतः उनके कई बड़े खिलाड़ी हरी जर्सी पहनते थे और एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक और फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी पहने हुए दिख जाते हैं। पीली जर्सी पहनने के पीछे खुद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ही किया। विराट कोहली ने मोहम्मद शमी को पाक के खिलाफ नहीं खिलाने का कारण बताया चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से भिड़ने को तैयार है। यह मैच गुरुवार को खेला जाएगा। मैच से पहले होने वाली प्रेस वार्ता में बोलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई चीजों का जिक्र किया, इसमें पहले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के विरुद्ध नहीं खिलाये जाने पर भी बयान दिया।