क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 13 अप्रैल, 2017

IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 8 विकेट से हराया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2017 के एक मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। उमेश यादव ने अपनी वापसी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। सुनील नारेन ने भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। केकेआर ने लगातार आठवें मैच में किंग्स XI पंजाब को हराया। आईपीएल 2017 में कोलकाता की ये दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गये हैं। पंजाब को तीसरे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा। Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स vs किंग्स XI पंजाब सचिन तेंदुलकर की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर हुआ लांच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को अपनी बायोग्राफी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर लांच कर दिया है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच से पूर्व महान क्रिकेटर ने फिल्म का ट्रेलर लांच किया। सौरव गांगुली ने उठाये महेंद्र सिंह धोनी के टी20 खेल पर सवाल पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एमएस धोनी के टी20 खेल को लेकर इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में कहा कि मुझे नहीं लगता कि धोनी एक अच्छे टी-20 ख़िलाड़ी है, पिछले 10 सालों में उन्होंने मात्र एक अर्धशतक लगाया है जो उनके खेल के साथ बिलकुल भी मेल नहीं खाता। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के 10वें संस्करण के बीच में गंभीर ने घोषणा की है कि वह दिल से दिल्ली के हैं और दोबारा उन्हें इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने में ख़ुशी होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों के मुताबिक आईपीएल के अगले सत्र के लिए सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया जाएगा और ताजा नीलामी के लिए दोबारा उनकी नीलामी होगी। एमएस धोनी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की जरुरत : ब्रेट ली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की जरुरत है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के पूर्व कप्तान बड़े स्कोर बनाएं और अपनी पुरानी लय हासिल करे जिसके लिए वह जाने जाते हैं। IPL 2017: विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में करेंगे वापसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहद अच्छी खबर आ रही है। जहां इस टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे। खबर आई है कि विराट कोहली पूर्ण रूप से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2017 के आगामी मैचों में खेल सकेंगे। वीडियो: क्रुणाल पांड्या के बेहतरीन कैच के बाद भी शिखर धवन नॉट आउट यह मामला उस वक़्त का है जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी। इस दौरान स्ट्राइक पर थे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी का भार संभाला हुआ था तेज़ गेंदबाज़ हार्दिक पांड्या ने। जहां पारी का आठवां ओवर प्रगति पर था। इस दौरान जैसे ही हार्दिक पांड्या ने गेंद ऑफ़ स्टंप से बाहर डाली, वैसे ही शिखर धवन ने मिड ऑफ़ पर शॉट खेल दिया। जिसके बाद उस दिशा में तैनात क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए। उस कैच को पकड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कैच तो पकड़ लिया था। लेकिन शिखर धवन आउट हैं या नहीं, इस बात को लेकर संशय बना रहा। जिसके बाद अम्पायरों ने आपस में मशवरा करने के बाद धवन को नॉट आउट दे दिया था। IPL 2017: कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस ने क्रिस लिन की टीम में वापसी के दिए संकेत कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन मौजूदा टूर्नामेंट में चोटिल हो गए थे। जहां उनको मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट लगी थी। इस दौरान वह एमआई के सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर का कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद वह चोटिल हो बैठे थे। साथ ही उनके आईपीएल 2017 में खेलने को लेकर संशय बरकरार हो गया था। IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान अम्पायर से हुई बहुत बड़ी गलती एसआरएच टीम की पारी चल रही थी। इस दौरान टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और शिखर धवन तेज़ी के साथ रन बना रहे था। जहां पारी का पांचवां ओवर जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे, वहीँ डेविड वॉर्नर ने उनके ओवर की आखिरी गेंद को चौके के रूप में सीमा रेखा के पार पहुंचाया। जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने छठे ओवर की पहली गेंद का भी सामना किया। जहां उन्होंने इस गेंद पर एक रन पूरा किया था। वहीँ छठे ओवर की शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ मैक्लेनेघन ने की थी। वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने टेस्ट से रिटायरमेंट का फैसला वापस लिया वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापिस लेते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए है। 32 वर्षीय टेलर ने पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले अलविदा कह दिया था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टेलर के फैसले का सम्मान करते हुए उनके फैसले का स्वागत किया है। टेलर आगामी होने वाली वेस्टइंडीज-पाकिस्तान की सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज 21 अप्रैल से शुरू होगी। ज़िम्बाब्वे का नीदरलैंड्स का दौरा तय, 3 एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का जून में नीदरलैंड्स के साथ सीरीज होना तय हो गया है। ज़िम्बाब्वे श्रीलंका दौरे से पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी। ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच पहला मैच 20, दूसरा 22 और आखिरी मैच 24 जून को खेला जायेगा। नीदरलैंड्स से पहले ज़िम्बाब्वे 2 वनडे मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 और 17 जून को खेलेगी। डेव व्हाटमोर बने केरल क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट कोच डेव व्हाटमोर को केरल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। यह अधिकारिक सुचना कोच्ची में पिछले हफ्ते केरला क्रिकेट संघ ने दी। उनका शानकाल इस साल सितम्बर में शुरू होगा और 2017-18 सत्र के लिए वह केरला के कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे। केरला टीम के अलावा व्हाटमोर के सी ए क्रिकेट के साथ जुड़े रहेंगे और अपना अनुभव अंडर-23 टीम के साथ भी साँझा करेंगे।