क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 15 मई, 2017

IPL 2017: प्ले-ऑफ़ मुकाबलों का पूरा कार्यक्रम विराट कोहली ने अगले साल के आईपीएल में आरसीबी के विचारों पर किया खुलासा इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया था। बैंगलोर ने इस सत्र में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया है। बैंगलोर ने आईपीएल 2017 में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे का स्थान प्राप्त किया है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस सत्र को भूलने के बाद अगले साल होने वाले आईपीएल पर ध्यान रखने को कहा है। आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों का ऑक्शन एक बार फिर शुरू से देखा जाएगा। अटकलें लगाई जा रही है कि कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रीटेन करने का फैसला भी होगा। दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने बनाया महिला एकदिवसीय में साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड पोचेफ़स्ट्रूम में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 249 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत के 358/2 के जवाब में आयरलैंड सिर्फ 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने इस मैच में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी निभा दी। ये महिला एकदिवसीय में न सिर्फ पहले विकेट की, बल्कि किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले महिला क्रिकेट में कभी भी 300 रनों की साझेदारी नहीं निभाई गई थी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ़ द मैच दीप्ति शर्मा ने 188 रनों की पारी खेली, जो भारत की तरफ से सबसे बड़ी और विश्व क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनसे ज्यादा रन एक पारी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (229) ने डेनमार्क के विरुद्ध 1997 विश्व कप में बनाया था। IPL के कारण भारतीय क्रिकेट से डरने लगे हैं एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने माना है कि वह अब भारतीय क्रिकेट से भयभीत होने लगे हैं। उसका कारण भी उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग को बताया है जहां किसी भी ख़िलाड़ी से ज्यादा डीविलियर्स के समर्थक मौजूद होते हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जताई है। केविन ने बेन स्टोक्स और जोस बटलर को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ से पहले बुलाने पर इसे ईसीबी का निराशाजनक फैसला बताया है। केविन ने दोनों खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन को प्लेऑफ तक नहीं ले जाने के लिए ईसीबी पर अपनी नाराजगी जताई है। भुगतान विवाद के चलते एशेज में श्रेष्ठ खिलाड़ी टीम से बाहर रह सकते हैं : डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर ने कहा "हमें लगा कि कुछ घटित हो सकता है. यह एक सदमें के रूप में नहीं आया लेकिन कुछ जल्दी हुआ है।" आगे उन्होंने कहा "अगर यह ऊपर गया तो वाकई में उन्हें एशेज के लिए टीम नहीं मिल सकती है। मैं आशा करता हूं कि वे एक समझौते के लिए आ सकते हैं। हम यह नहीं देखना चाहते कि हमारी टीम नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई समर में क्रिकेट नहीं हो रहा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ से डील करना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर करता है। स्वाभाविक रूप से यह उनके हाथों में है।" मैं खुद से सीखता हूँ और अपने खेल को जल्द से जल्द सुधारता हूँ: क्विंटन डी कॉक क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गए और साथ ही 5 अवॉर्डों के साथ सम्मानित ख़िलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने अपने उपलब्धियों को हासिल और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए कहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा गलतियां करने की कोशिश करेंगे। उनका मानना है गलतियों से आप एक बेहतर क्रिकेटर बन सकते हों। यह जब मुमकिन हो सकता है कि आप अपनी गलतियों पर सुधार करना सीख जाते है। उनको दोबारा से न दोहरा पाएं तो आप एक शानदार ख़िलाड़ी बन सकते हैं। IPL 2017: हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ट्विटर पर भिड़े हाल ही में इस मुकाबले के बाद एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां मुंबई इंडियंस के दो मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या, ट्विटर पर एक दूसरे से भिड़ गए। वहीँ दोनों में बहस हुई, जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने दोनों के बीच सुलह कराई। बता दें कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों सगे भाई हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से एक साथ खेलते हैं। डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वे कंधे अभी चोट का ऑपरेशन होने के बाद रिकवर हो रहे हैं। नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पिछला टेस्ट खेलने वाले स्टेन ने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी 'A' टीम से अपनी फिटनेस साबित करने हेतू खेलने के लिए खुद को तैयार दर्शाया था लेकिन अब वे बाहर हो गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की हार के बाद राहुल द्रविड़ हुए निराश टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ के अनुसार आखिरी दो सालों से दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन वह मानते हैं कि जीत दर्ज करने के लिए उनके खिलाड़ियों को और भी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रुरत है। आगामी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और शानदार प्रदर्शन कर सके, ऐसी उम्मीद है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: आईसीसी ने की इनामी राशि की घोषणा, विजेता को मिलेंगे 14 करोड़ रूपये आईसीसी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ भारतीय रूपये मिलेंगे। टूर्नामेंट के आठवें संस्करण के शुरू होने से पहले आईसीसी ने इस इनामी राशि की घोषणा की है, यह 1 जून से इंग्लैंड में शुरू होगा. टूर्नामेंट के लिए पूरी इनामी राशि 4.5 मिलियन है, जो पिछले वर्ष इंग्लैंड में आयोजित हुई चैम्पियंस ट्रॉफी से अधिक है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया का समर्थन करूंगा : क्रिस गेल आईपीएल के दसवें संस्करण में बेहद ख़राब प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ से बाहर हो चुकी आरसीबी की टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस गेल ने इस पर अपना बयान दिया है। गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इस सीजन का अंतिम मैच समाप्त होने के बाद कहा कि सफलता और विफलता खेल का ही हिस्सा है। हमें इस बार असफलता मिली। इसके अलावा गेल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच में टीम इंडिया का समर्थन करने की बात कही। आईपीएल 2018 में नई शुरुआत करना चाहेंगे: विराट कोहली WIvPAK: रॉस्टन चेस के बेहतरीन शतक के बावजूद पाकिस्तान की जीत, सीरीज पर किया 2-1 से कब्ज़ा विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले गए तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। ये वेस्टइंडीज में पाकिस्तान की पहली टेस्ट सीरीज जीत है और यूनिस खान एवं मिस्बाह-उल-हक़ जैसे दो दिग्गज क्रिकेटरों को इससे बेहतर विदाई नहीं मिल सकती थी। आखिरी दिन जीत के लिए 304 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम मैच खत्म होने से सिर्फ 6 गेंद पहले 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान ने मैच जीत लिया। रॉस्टन चेस ने 101 रनों की बेहद शानदार पारी खेली, लेकिन टीम के लिए मैच नहीं बचा पाए। हालांकि उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहली पारी में भी चेस ने 69 रनों का योगदान देने के अलावा मैच में 5 विकेट भी लिए। सीरीज में 25 विकेट लेने और इस मैच में बल्ले से भी अहम योगदान देने वाले यासिर शाह को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications