क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 24 मई, 2017

ICC Champions Trophy: रोहित शर्मा हो सकते हैं भारतीय टीम के उपकप्तान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। स्पोर्ट्सकीड़ा के सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डेक्कन क्रॉनिकल से कहा कि अभी आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के लिए उपकप्तान की नियुक्ति नहीं की गई है लेकिन रोहित शर्मा इस पद के लिए हमारे सबसे पहले विकल्प होंगे। रोहित शर्मा उपकप्तान की भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं। बीसीसीआई ने आगे कहा कि चयनकर्ताओं ने उप कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है। हमने विराट कोहली को ही कप्तानी के लिए चुना है। अगर उपकप्तान की जरूरत होती है तो हम जल्द से उपकप्तान के नाम की घोषणा भी जरुर कर देंगे। पाकिस्तान ही सामने क्यों न हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता : विराट कोहली विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की और भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। बांग्लादेश से हारने के बावजूद त्रिकोणीय श्रृंखला पर न्यूजीलैंड का कब्ज़ा आयरलैंड के डब्लिन में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि अंकों के आधार पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ा और त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्ज़ा किया। श्रृंखला खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के 4 मैचों के बाद 12 अंक थे, वहीं बांग्लादेश के 4 मैचों के बाद 10 अंक थे। बांग्लादेश को यहाँ आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच रद्द होने का नुकसान हुआ और इसी वजह से कीवी टीम ने श्रृंखला जीत ली। अपने देश से बाहर बांग्लादेश की ये न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत है। ‘भारतीय टीम के सबसे मजबूत स्तंभ हैं युवराज और धोनी’ कोहली ने कहा, 'एमएस और युवी जिस तरह के खिलाड़ी हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें कुछ कहने की जरुरत है। उनके पास इतना अनुभव है कि अगर आप उन्हें मैच में अपने हिसाब से खेलने की इजाजत दे तो मुझे विश्वास है कि वो मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे। दोनों को मैच की परिस्थिति के हिसाब से मैच बनाना और जिताना आता है। दोनों को पता है कि मुश्किल परिस्थिति में कैसे टीम को बाहर निकालना है।' 2011 विश्व कप फाइनल में सचिन के आउट होने के बाद स्टेडियम का माहौल कब्रिस्तान जैसा था: विराट कोहली 2 अप्रैल 2011, भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे यादगार दिन, जब भारतीय टीम ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लगाया गया वह छक्का भला कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी भूल जाएं। उसी मैच की कहानी का एक और यादगार पल हम सभी के सामने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया है। 24 साल तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले सचिन तेंदुलकर की आने वाले बायोपिक 'सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स' में विराट कोहली फ़ाइनल मैच के एक यादगार पल को साझा करते हुए नजर आएँगे। रविचंद्रन अश्विन को सिएट ‘क्रिकेटर ऑफ़ द इयर’ से नवाज़ा गया बुधवार को मुंबई में आयोजित सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स सेरेमनी में भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सिएट 'क्रिकेटर ऑफ़ द इयर' से नवाज़ा गया है। अश्विन को यह अवॉर्ड उनके घरेलू स्तर पर उम्दा दर्शन के बल पर मिला है। अश्विन ने भारत के लिए लम्बे समय तक चले घरेलू टेस्ट सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में अनेक कीर्तिमान अश्विन ने अपने नाम किये, साथ ही बल्लेबाजी से भी अपना कमाल दिखाया और सभी को प्रभावित किया। अश्विन ने पिछले एक साल में भारत के लिए टेस्ट मैचों में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभाई है और अपने किरदार पर खरे भी उतरे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन के खेलने पर संदेह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन जांघ में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं और कुछ सप्ताह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर रह सकते हैं। अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया, एसोसिएट टीम की ऐतिहासिक जीत इंग्लैंड के बेकेन्हैम में 21 मई को खेले गए पहले अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि कल खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में श्रीलंका ने वापसी करते हुए स्कॉटलैंड को 9 विकेट से हराया, लेकिन स्कॉटलैंड को पहले मैच में मिली ऐतिहासिक जीत की हर जगह चर्चा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार से श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है, वहीं किसी बड़ी टीम के खिलाफ ये स्कॉटलैंड की सबसे बड़ी जीत है, भले ही ये अभ्यास मैच क्यों न हो। इम्तियाज अहमद क्रिकेट एकेडमी: यहीं से निकले हैं राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज क्रिकेटर भारत में बहुत सारी ऐसी क्रिकेट एकेडमी मौजूद हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। उन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसकी बदौलत भारत ने विपक्षी टीमों के खिलाफ काफी बार बड़ी जीत भी हासिल की है। आज हम ऐसी ही एक क्रिकेट अकादमी के बारे में जानेंगे, जिसनें भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ के रूप में एक दिग्गज खिलाड़ी दिया था। भारतीय क्रिकेट टीम ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ सिनेमाघर में देखेगी एक साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' सिनेमाघरों में 26 मई को रिलीज़ होने जा रही है। इसमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जीवनी को प्रकाशित किया गया है, जिसको लेकर खबर है कि शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली तेंदुलकर की इस बायोग्राफी फिल्म को टीम इंडिया के सभी साथी खिलाड़ी एक साथ देखने जाने वाले हैं। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का बुधवार को वर्सोवा के सिनेमाघर में आयोजन किया जाएगा, इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्माता रवि भागचंदका द्वारा की गई है। संजय बांगर को टीम इंडिया का सहायक कोच नियुक्त करना चाहिए: अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और अपने समय के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव दिया है। बता दें कि रविवार को एक प्रतिपादन में अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के फायदे के लिए अपनी राय रखी थी, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध करते हुए संजय बांगर को टीम इंडिया का सहायक कोच बनाने की बात रखी। इस प्रस्तुति का शीर्षक "कोचिंग सेट अप: इंडियन क्रिकेट टीम" था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications