क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 28 अप्रैल, 2017

IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 26 रनों से हराया मोहाली में खेले गए आईपीएल 2017 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को 26 रनों से हरा दिया। 9 मैचों में ये एसआरएच की पांचवीं जीत है और अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर हैं। किंग्स XI पंजाब को 8 मैचों में 4 में अब हार का सामना करना पड़ा है और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर चले गए हैं। हैदराबाद के 207/3 के जवाब में किंग्स XI पंजाब ने 181 रन बनाये। राशिद खान को 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: किंग्स XI पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराया कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में अपना पहला स्थान बरक़रार रखा है। दिल्ली की ये सात मैचों में पांचवीं हार है और उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। दिल्ली डेयरडेविल्स के 160/6 के जवाब में केकेआर ने 17 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने आज फिर से शानदार पारियां खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स की एक और शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं भारतीय टीम को छह महीने की मैच फीस का भुगतान होना बाकी भारतीय टीम के सफल 13 टेस्ट मैचों के घरेलू सीजन को समाप्त हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है और खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों से जुड़कर टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले रहे हैं। प्रबंधन समिति और बीसीसीआई के टकराव में अब भारतीय टीम भी प्रभावित हो रही है। खिलाड़ियों को पिछले छह महीनों की मैच फीस और कठिन मेहनत के इंसेंटिव के रूप में 1 करोड़ रूपये मिलना अभी बाकी है। IPL 2017 : विराट कोहली के अनुसार प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा गुजरात लायंस के खिलाफ बैंगलोर में सात विकेट से शिकस्त मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम को इस हार की लम्बी लाइन को तोड़ने के लिए सकारात्मक क्रिकेट खेलने की जरुरत है। मैच के बाद कोहली ने कहा "मैच हारना आसान नहीं होता और आज रात सही नहीं रही। हमें अपने प्रदर्शन को बेहतर करना होगा। आपको स्पष्ट इरादों के साथ आकर खेलना होता है।" IPL 2017 : आरसीबी का बीच सत्र में साथ छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौटे तबरेज शम्सी 2017 आईपीएल में तबरेज़ शम्सी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम अब तक 9 मैच खेल चुकी है और शम्सी को एक मैच में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। पिछले वर्ष आईपीएल में शम्सी ने चार मैचों में तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन इस वर्ष उनकी जगह सैमुअल बद्री को तरजीह दी गई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आरसीबी में बद्री की ही जगह शम्सी को शामिल किया गया था। हमारी टीम को 6 में से 5 मैच जीतने का विश्वास : आरोन फिंच गुजरात लायंस के बल्लेबाज आरोन फिंच ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 7 विकेट की जीत दर्ज करने के बाद भरोसा जताया है कि उनकी टीम अगले 6 में से 5 मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बना लेगी। IPL 2017: सौरव गांगुली अपने फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर भड़के भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में अपनी सख्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। जहां उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हवाले से लिखा है "मुझे क्रिकेट फैंटेसी लीग में भाग लेना पसंद नहीं है।" वहीँ उन्होंने अपने फेक ट्विटर अकाउंट को लेकर सख्त नाराज़गी जताई है। गौतम गंभीर ने शहीद सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई के खर्चे की जिम्मेदारी उठाई कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। उन्होंने शहीद 25 सीरीआरपीफ जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। वे अपनी फाउंडेशन के जरिए मदद के लिए आगे आए हैं। पीसीबी ने उमर अकमल और जुनैद खान के बीच विवाद को लेकर जांच समिति गठित की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पीसीबी ने उमर अकमल और जुनेद खान के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जहां यह समिति इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए एक मौखिक विवाद की जांच करेगी। वहीं इन दोनों के बीच यह घटना एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान घटी थी।