क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 3 अगस्त, 2017

SLvIND: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के शतकों की बदौलत भारत विशाल स्कोर की ओर श्रीलंका और भारत के बीच कोलम्बो टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 128 तथा अजिंक्य रहाणे 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका के लिए रंगना हेरात और दिलरुबान परेरा ने 1-1 सफलता हासिल की। शिखर धवन ने 35, केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 13 रन बनाए।

Ad

ENGU19 vs INDU19: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 97 रनों से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया

भारतीय अंडर 19 टीम ने वॉस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट में 97 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। जीत के लिए 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 44 रनों में गिर गए। भारत के लिए दूसरी पारी में शुबमन गिल ने शानदार शतक लगाया।


SLvIND, दूसरा टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

साल 2017 में चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख़िलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे अभी तक दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर थे।


SLvIND: दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
त्रिकोणीय सीरीज: भारत ‘ए’ ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को एक विकेट से हराया

प्रिटोरिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के एक मुकाबले में भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 266 के जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान मनीष पांडे ने 93 रनों की एक और बेहतरीन पारी खेली और इस सीरीज में चौथे मैच में ये भारतीय टीम की तीसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच हेनरिक क्लासेन ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आई।


SLvIND: रोहित शर्मा मेडिकल चेक-अप के लिए भारत लौटेंगे

भारतीय टीम के लिए श्रीलंका दौरे पर टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा मेडिकल चेक अप के लिए वापस मुंबई लौटेंगे। रोहित शर्मा के भारत लौटने की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दी। बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि बोर्ड की मेडिकल टीम ने यह माना कि रोहित शर्मा को हाल ही में लगी चोट के कारण मेडिकल चेक-अप के लिए मुंबई वापिस आना होगा।


मैं और मेरा बेटा विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं : ब्रेट ली

ब्रेट ली का कहना है कि वह और उनका बेटा विराट कोहली के सबसे बड़े फैन हैं बिलकुल वैसे ही जैसे पिछले दौर में सचिन तेंदुलकर के हुआ करते थे। कोहली की प्रसंशा करते हुए ली ने कहा, ''प्रत्येक मैच में उनकी रनों की भूख बढ़ती जाती है और उनकी मानसिक ताकत उन्हें दुनिया का सबसे शानदार ख़िलाड़ी बनाती है। मुझे भरोसा है कि अभी तक हमने कोहली का सबसे शानदार प्रदर्शन नहीं देखा, जो आने वाले दिनों में देख सकते हैं।


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच वेतन विवाद सुलझा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के संगठन के बीच चल रहे भुगतान विवाद का निपटारा हो गया है। समझौते के मुताबिक़ अगले पांच वर्षों तक बोर्ड से उन्हें 30 फीसदी तक रेवेन्यू मिलेगा, जो लगभग 500 मिलियन डॉलर होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन अगले 24 घंटों में इस रेवेन्यू प्रस्ताव पर खिलाड़ियों का वोट कराएगा और इसे लेकर सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद जताई है।


विराट कोहली का स्तर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से अलग : मोहम्मद युसूफ

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में विश्वभर में श्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी कई महान पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से तुलना भी की जाती रही है। इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। युसूफ ने यह माना है कि मौजूदा भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे नहीं हैं।


मेरे लिए 2005 का विश्वकप यादगार : मिताली राज

महिला स्पोर्ट्स के लिए वह सुविधाएं नहीं मिलती, जो मिलनी चाहिए। बाकी देश शुरू से ही इसमें इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं लेकिन भारतीय महिला स्पोर्ट्स में ऐसा नहीं है। हालांकि मिताली ने 90 और 2000 में महिला स्पोर्ट्स की स्थिति से आज की परिस्थिति ठीक बताई है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications