क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 5 जून 2017

भारत की पाक के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद दिग्गज क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम की सहायता से 124 रनों से हराकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। इस शाही जीत में टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी का अच्छा योगदान रहा, लेकिन सबसे बड़ा हाथ सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (81*) और युवराज सिंह (53) का रहा, जिन्होंने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया की एकतरफा जीत का ट्विटर पर जोरदार जश्न मना ICC Champions Trophy 2017 : पाक को हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के ग्रुप बी के दूसरे मैच में शीर्ष चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से भारत ने वर्षाबधित मैच में 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए। बारिश के कारण कई बार रुके इस मैच में पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं रहा और उसे 124 रन की शिकस्त झेलना पड़ी। इस वजह से धोनी से पहले पांड्या को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा : विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में एमएस धोनी की जगह हार्दिक पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने का फैसला अंतिम पल में लिया गया था। ऑलराउंडर ने भी माना कि ऊपर बल्लेबाजी के लिए उन्हें भेजने का फैसला पहले से नहीं लिया गया था। पांड्या ने अंतिम ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े और भारत को मैच विजयी स्कोर तक पहुंचाया। पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजने के बारे में मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा, 'जिस तरह उसने बल्लेबाजी की वो अविश्वसनीय लगी। हमने अंत में तेजी से रन बनाना शुरू किए, तब उन्होंने पूछा कि धोनी से पहले हार्दिक को बल्लेबाजी के लिए भेजे तो सभी राजी हो गए क्योंकि वो पहली ही गेंद से लंबे शॉट जमाना जानता है। उसने लगातार तीन छक्के जड़ दिए जो शायद अंत में बड़ा फर्क पैदा कर गए।' वीरेंदर सहवाग को टीम मीटिंग से नफरत थी : रविचंद्रन अश्विन वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी करने का अलग ही मिजाज था। वो अपनी ही धुन में बल्लेबाजी करना पसंद करते थे और यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 17,000 से अधिक रन बनाए हैं। मगर क्या आपको पता है कि जिसने टेस्ट में ओपनिंग करने की परिभाषा को बदला वो सहवाग टीम मीटिंग से सख्त नफरत करते थे। भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ़स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा करते हुए बताया कि सहवाग हमेशा टीम की योजनाओं पर बात करने से दूर रहना पसंद करते थे। स्टैंड अप कॉमेडियन और क्रिकेट ह्युमरिस्ट विक्रम साथ्याए के नए शो में बातचीत करते हुए 30 वर्षीय अश्विन ने 2011 विश्व कप का एक मजेदार किस्सा बताया और सहवाग की टीम मीटिंग के प्रति नफरत का खुलासा किया। जब रविन्द्र जडेजा ने मैदान पर चीते की तरफ फील्डिंग करते हुए शोएब मलिक को रनआउट किया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ एंड ल्युईस प्रणाली के तहत 124 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर भारत ने पहले खेलते हुए बारिश के बाद निर्धारित 48 ओवरों में 3 विकेट पर 319 रन बनाए। पुनः बारिश के बाद पाक को 41 ओवर में 256 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया लेकिन उनकी पूरी टीम 164 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। विपक्षी टीम के फील्डरों की फील्डिंग भी खराब रही और गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी वे फिसड्डी साबित हुए। भारतीय टीम के सभी फील्डरों ने अच्छा काम किया लेकिन रविन्द्र जडेजा द्वारा शोएब मलिक को किया गया रन-आउट सबसे ख़ास रहा। उन्होंने पॉइंट पर फील्ड करते हुए सीधा थ्रो लगाकर मलिक को वापस पवेलियन लौटा दिया। बीसीसीआई हेड कोच के रूप में मेरा खर्चा नहीं उठा सकेगी : शेन वॉर्न भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में टीम इंडिया के नए हेड कोच की अधिसूचना जारी की थी। दरअसल, ख़बरें आई थी कि विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसी वजह से नए कोच की नियुक्ति की जा रही है। कुंबले का बतौर भारतीय टीम के हेड कोच का कार्यकाल काफी सफल रहा है। मगर इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पद के लिए आवेदन भरा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने बिलकुल अलग ही जवाब देकर सबको चौंका दिया है। युवराज सिंह ने अर्धशतकीय पारी कैंसर पीड़ितों और लंदन हमले में मारे गए लोगों को समर्पित की भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 124 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जीत के साथ शुरुआत कर दी है। भारतीय बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 324 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 164 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के सभी टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। शुरुआत में धवन (68) और रोहित (91) ने शानदार पारियां खेली, तो अंत में कोहली (81 नाबाद) और युवराज सिंह (53) के ताबड़तोड़ अर्धशतकों और बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने आसानी के से यह मुकाबला जीत लिया राहुल द्रविड़ ने मुझे बहुत प्रेरित किया है : चेतेश्वर पुजारा मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए, उनको अपना रोल मॉडल बताया है। पुजारा ने पूर्व खिलाड़ियों के साथ खेले गए मैचों में द्रविड़ को सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी बताया है। वीरेंदर सहवाग ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली और शेन वॉर्न का उड़ाया मजाक भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग जिस तरह से पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ तरीके से करते थे, उसी तरह से वह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मैच के दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी खिलाड़ियों के पीछे पड़ जाते थे, उसी तरह वह सोशल मीडिया पर भी अपने पूर्व साथी खिलाड़ियों के पीछे पड़े हुए हैं। इस बार सहवाग ने अपने मजाक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज ऑस्ट्रलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न को निशाना बनाया है। सहवाग ने दोनों खिलाड़ियों को सोते वक्त अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज़ में मशहूर कर दिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now