क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 8 सितम्बर, 2017

भारत-न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय और टी-20 श्रृखंला के कार्यक्रम तय 17 अक्टूबर- मुंबई में पहला वॉर्म अप मैच, 19 अक्टूबर- मुंबई में दूसरा वॉर्म अप मैच, 22 अक्टूबर- मुंबई में पहला एकदिवसीय मैच 25 अक्टूबर- पुणे में दूसरा एकदिवसीय मैच, 29 अक्टूबर- यूपीसीए के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा एकदिवसीय मैच 1 नवंबर- दिल्ली में पहला टी20 मैच, 4 नवंबर- राजकोट में दूसरा टी20 मैच, 7 नवंबर- तिरुवनंतपुरम में तीसरा टी20 मैच


दिलीप ट्रॉफी 2017: इंडिया ग्रीन की पहली पारी 157 रनों पर सिमटी, इंडिया रेड को मजबूत बढ़त

दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में दूसरे दिन इंडिया रेड ने दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट पर 19 रन बनाए। प्रियांक पांचाल 11 और राहुल सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर है। इंडिया रेड की कुल बढत अब 185 रन की हो चुकी है। इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में मात्र 157 रनों पर सिमट गई। रेड की तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने 5 और कर्ण शर्मा ने 4 विकेट झटके।


ENGvWI, तीसरा टेस्ट: रोमांचक हुआ लॉर्ड्स में चल रहा मैच, इंग्लैंड को मिली महत्वपूर्ण बढ़त

लॉर्ड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 123 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 194 रनों पर ऑल आउट हुई और उन्हें 71 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 93/3 था और अभी उनकी बढ़त सिर्फ 22 रनों की है। आज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने अपने 129वें टेस्ट में 500 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले एंडरसन इंग्लैंड के पहले, विश्व के छठे और कुल मिलाकर सिर्फ तीसरे तेज़ गेंदबाज हैं। एंडरसन से ज्यादा विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श के नाम है।


ICC टेस्ट रैंकिंग: नाथन लायन टॉप 10 में पहुंचे, डेविड वॉर्नर के टॉप 5 में आने से विराट कोहली को नुकसान

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज से पहले 100 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रॉ होने के कारण उन्हें तीन अंकों का नुकसान हुआ और अब वो न्यूजीलैंड के नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं। बांग्लादेश को सीरीज से पांच अंक प्राप्त हुए और अब वो आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज से सिर्फ एक अंक पीछे हैं।


सौरव गांगुली ने जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर के लिए कुमार संगकारा को आमंत्रित किया

पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को नवम्बर में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया है। गांगुली ने कहा कि मैंने इस बारे में संगकारा से बातचीत की है और जल्दी ही इसकी तारीख तय कर ली जाएगी।


रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में पूर्वोत्तर राज्यों की टीमें खेलेगी

बीसीसीआई प्रशासकों की समिति ने कहा है कि अगले रणजी सत्र में पूर्वोत्तर राज्यों की 6 टीमें भाग लेगी। बोर्ड के जनरल मैनेजर रत्नाकर शेट्टी को उनके प्रवेश से सम्बन्धित चार्ज दिया गया है। मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के प्रतिनिधि ने विनोद राय से एक घंटे की मुलाक़ात कर इसके बारे में बताया।


टी-20 ग्लोबल लीग में स्टेलेनबोश फ्रेंचाइजी की मालकिन बनीं प्रीति जिंटा

बालीवुड अभिनेत्री और आईपीएल में किंग्ल इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा अब दक्षिण अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में स्टेलेनबोश फ्रेंजाइजी की मालकिन बन गई हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारुन लोगर्ट ने इसका ऐलान किया।


INDvAUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश का ऐलान

राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, गुरकीरत मान, श्रीवत्स गोस्वामी, अक्षय कर्नेवार, कुलवन खेजरोलिया, क्रुशांग पटेल, आवेश खान, संदीप शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और राहिल शाह


पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का श्रेय आईसीसी को दिया

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी का श्रेय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् को दिया है। रमीज राजा ने कहा कि आईसीसी के प्रयासों से लंबे समय बाद पाकिस्तान में दिग्गज क्रिकेटर खेलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व एकादश की टीम के पाकिस्तान में खेलने से पाकिस्तान में नियमित क्रिकेट के दरवाजे खुल जाएंगे। इसका श्रेय खिलाड़ियों और आईसीसी को जाता है जिन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।


वापसी के लिए क्रिकेट से जुड़े लोगों से सलाह ले रहा हूं : सुरेश रैना

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना वापसी के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं, इसमें फिटनेस भी एक है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी हो या अन्य कोई जगह, रैना हर जगह सक्रिय दिख रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने टीम में वापस आने के लिए किये जाने वाले प्रयासों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैंने अपने खेल में परिवर्तन करने के अलावा इससे जुड़े व्यक्तियों से बातचीत भी कर रहा हूं।


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की बल्लेबाजी पर जताई चिंता

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है। स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा।


CPL17: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया

कॉलिन मुनरो के शानदार अर्धशतक की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सीपीएल 2017 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हरा दिया है। गयाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। नाइटराइडर्स की टीम ने लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की तरफ से कॉलिन मुनरो ने 7 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली।