क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 9 जुलाई, 2017

एविन लेविस के बेहतरीन शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने एकमात्र टी20 में भारत को 9 विकेट से बुरी तरह हराया जमैका में खेले गए एकमात्र टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। एविन लेविस ने 125 रनों की शानदार पारी खेली और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने दूसरे शतक (दोनों भारत के खिलाफ) की मदद से टीम को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत ने 190/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एकदिवसीय सीरीज में जीतने के बाद ये हार भारत के लिए बड़ा झटका है। गौरतलब है कि भारत ने टी20 में वेस्टइंडीज को आखिरी बार 2014 वर्ल्ड टी20 में हराया था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा की हुई टीम में वापसी भारत के श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका जा रही है और पहला टेस्ट 26 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा। टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है और उन्हें करूण नायर की जगह शामिल किया गया है। रोहित शर्मा को चोट के कारण इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहना पड़ा था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से एकदिवसीय टीम में लौटने वाले रोहित ने टेस्ट टीम में भी वापसी कर ली है। ENGvSA: मोइन अली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों से बुरी तरह हराया इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इंग्लैंड ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेहमान दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 119 रनों पर ढेर हो गई। मैच की पहली पारी में 87 रन बनाने के अलावा दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी (10 विकेट) करने वाले मोइन अली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा टेस्ट 14 जुलाई से नॉटिंघम में खेला जाएगा। ICC Women’s World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची इंग्लैंड ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हरा दिया। ये इंग्लैंड की विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1993 के बाद पहली जीत है। इंग्लैंड के 259/8 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 256/8 का स्कोर बनाया। जीत की बदौलत इंग्लैंड की टीम 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड की ये लगातार चौथी जीत है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ये इस विश्व कप में पहली हार है। कैथरीन ब्रंट को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (45 रन एवं 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। ICC Women’s World Cup 2017: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 47 रनों से हराकर पहली जीत हासिल की र्बी में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 47 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के 229/9 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका और पाकिस्तान को इस विश्व कप में एक भी जीत नहीं मिली है। अनीसा मोहम्मद को 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शफ़क़ ने एक घरेलू टी20 मैच में जमाया दोहरा शतक विकेटकीपर बल्लेबाज़ शफीकुल्लाह शफ़क़ ने खतीज़ क्रिकेट अकादमी की तरफ से खेलते हुए काबुल स्टार क्रिकेट क्लब टीम के खिलाफ 71 गेंदों में 214 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 21 गगनचुम्बी छक्के और 16 चौके जमाए और उनकी इस रिकॉर्ड पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 351 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनका साथ उनके छोटे भाई वहीदुल्लाह शफ़क़ ने दिया। वहीदुल्लाह ने 31 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कगिसो रबाडा बैन को लेकर काफी भावुक हैं: टेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा के अनुसार, "मैं जानता हूं कि कगिसो रबाडा इस बात से काफी खफा हैं। वो काफी भावुक हैं। हम उनकी इस मायूसी को समझ सकते हैं। उनको काफी बुरा लगा है। वो एक खामोश चरित्र के इंसान हैं।" उन्होंने कहा, "सब कुछ माहौल के अनुसार हुआ, लेकिन हम इस मामले को भुलाकर आगामी खेल पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।" किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं: अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शानदार रही। आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैं अपनी टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हूं। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं वनडे और टी20 क्रिकेट में अपना ध्यान आगे भी केन्द्रित करना चाहता हूं।" कपिल देव को बीसीसीआई के साथ काम करने में रुचि नहीं कपिल देव ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे बीसीसीआई और एचसीपीए के साथ काम करने में कोई रुचि नहीं है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं हमेशा इन दोनों के साथ हैं।" क्रिस गेल ने अपने संन्यास लेने के फैसले पर बड़ा खुलासा किया गेल ने कहा है कि वो 2019 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य अगला वर्ल्ड टी20 और 2019 विश्व कप खेलना है। मैं अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि सभी अहम खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो।' फखर ज़मान ने किया खुलासा, कैसे कोहली और बुमराह ने उन्हें किया था स्लेज फखर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा, 'जब मैं और अजहर अली क्रीज पर थे तब बहुत बातचीत हुई। विराट लगातार बोल रहे थे, 'अरे एक विकेट निकल जाएगा तो ये सरे आउट हो जाएंगे। बस एक निकालो जल्दी।' इसके बाद बुमराह के बारे में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह मुझे कैच आउट करा चुके थे, लेकिन वो नो बॉल थी। इसलिए वो भी बहुत बोल रहे थे। एक बार उन्होंने कहा, 'थोड़ा सामने भी रन बना ले। कब तक ऐसे खेलेगा?'

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications