बेल के शरबत को गर्मियों में वरदान की तरह देखा जाता है। इसकी एक बड़ी वजह है बेल में मौजूद खूबियाँ जिनके कारण आप अपनी सेहत को अच्छा कर सकते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो इसका सेवन करते हैं लेकिन वो गन्ने के रस का सेवन नहीं करते हैं पर दोनों ही रसों के अपने फायदे हैं।
ये भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से पिगमेंटेशन होता है: Kis vitamin ki kami se pigmentation hota hai
ये बात ध्यान रखने वाली है कि बेल का शरबत आपकी सेहत के कई पहलुओं को ठीक करता है जिसमें खान पान के साथ साथ पेट एवं बाहरी परेशानियाँ शामिल हैं। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि आप खुद का ध्यान रखें क्योंकि परेशानी होने पर आपको बेल के शरबत से आराम मिल सकता है।
अब आज कल के दौर में बाहर जाना मुश्किल है एवं बेहद रिस्की है इसलिए आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आप कम से कम एक गिलास बेल का शरबत जरूर पिएं। अब वो आप सुबह करते हैं या शाम को वो आप पर निर्भर है पर एक बार सेवन करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: फलों और सब्जियों में विटामिन की सूची: Falon aur sabjiyon mein vitamin ki soochi
बेल का शरबत क्यों पीना चाहिए
लू एवं डिहाइड्रेशन से बचाता है - अगर आपको गर्मी के मौसम में बाहर जाना पड़ता है तो आपको बेल के शरबत का सेवन करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप खुद को लू एवं डिहाइड्रेशन से बचा सकते हैं। लू एवं डिहाइड्रेशन से आपके शरीर को नुकसान होता है और उससे बचने के लिए आप बेल के शरबत का सेवन कर सकते हैं।
गैस एवं पेट से जुड़ी परेशानियों से बचाता है - पेट शरीर का एक अभिन्न अंग है और शरीर में होने वाली ज्यादातर परेशानियाँ पेट से ही जुड़ी हुई होती है। ऐसे में अगर आप गैस या पेट से जुड़ी दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो आपको बेल के शरबत का सेवन करना चाहिए। ये सेहत के लिए लाभकारी है।
वजन कम करने में मददगार - बेल में फाइबर होता है। फाइबर वजन कम करने में मददगार है। इसलिए अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको बेल के शरबत का सेवन करना चाहिए। गर्मियों में इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है।
डायबिटीज को कंट्रोल करता है - जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए या आपको लगे कि आपकी आँखों के आगे अँधेरा छा रहा है तो आपको बेल का सेवन करना चाहिए। बेल के शरबत में लैक्सेटिव्स पाया जाता है जो डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार है।