कुछ घंटों पहले Scout Invitational टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल्स की अंकतालिका सामने आ गयी। कल कुल 4 मैच खेले गए थे और Team Mayhem 48 अंकों के साथ पहले दिन शीर्ष पर बनी हुई थी। सबकी पसंदीदा और FPP की शानदार स्क्वाड Team Omen Elites 19 अंकों के साथ 11वें स्थान पर थी।
Scout ने कुछ हफ्ते पहले Scout Invitational टूर्नामेंट की घोषणा की थी जहां 16 नई टीमें और 16 PMPL की टीमें सेमीफाइनल में हिस्सा लेंगी। सेमीफाइनल्स की शीर्ष 16 टीमें फाइनल के लिए आगे जाएगी। ये पूरी प्रतियोगिता FPP में खेली जा रही है।
Scout Invitational टूर्नामेंट का पहला दिन: अंकतालिका
PUBG Mobile India Series 2019 में दूसरे पायदान पर आने वाली Team God's Reign ने प्रशंसकों को निराश किया क्योंकि वो सिर्फ 11 अंकों के साथ 22वें स्थान पर मौजूद थी। Team INSANE 13 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रही। बची हुई 20 टीमों की अंकतालिका निम्मलिखित है:
अंतिम 10 टीमों में RAW Official, Big Secret, and C7S जैसे बड़ी टीमों का नाम है। इस प्रतियोगिता में एम एसिस्ट, ऑटो पिक-अप, ऑटो ओपन डोर और ऑटो रिलोडिंग बंद रहेगी।
ये प्रतियोगिता 13 मई तक चलेगी और अंतिम 4 ग्रुप A, B, C और D लगातार आपस में भिड़ेंगे। कई सारी नई टीमों को PMIS, PMCO, और अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी बड़ी टीमों के साथ मुकाबला करने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के सीजन 13 के टियर रिवार्ड्स को लेकर जानकारी सामने आई