2018 में जिस तरह से WWE ने फाइट या यूं कहें कि कहानियों को आगे बढ़ाया, उससे एक बात तो स्पष्ट है कि उन्हें काफी नुकसान हुआ और वो ऐसा 2019 में नहीं चाहेगी। एक तरफ गिरती रेटिंग्स और दूसरी तरफ ये संभावना कि विंस मैकमैहन दोनों ब्रैंड्स को एक दूसरे में जोड़ देंगे तांकि ब्रैंड एक्सटेंशन खत्म हो। ये बात इस तरफ इशारा करता है कि कंपनी आने वाले समय में कुछ बेहद ज़बरदस्त निर्णय लेने वाली है और साथ ही कुछ ज़बरदस्त कहानियों को आगे ले जाएगी तो कुछ गलत नहीं होगा।
रॉयल रंबल अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है, और उससे रैसलमेनिया के सफर की शुरुआत हो जाती है। फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में प्रोग्रामिंग में कुछ ज़बरदस्त देखने को मिलेगा।
एक फॉक्स डील और अन्य संभावनाओं के बीच आइए नज़र डालते हैं उन 10 फाइट्स के बारे में जो इस साल हो सकती हैं:।
#1 रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और सैमी जेन बनाम एओपी
केविन ओवंस और सैमी जेन ने ROH में काफी अच्छा काम किया और WWE में भी उनका काम काफी अच्छा था, लेकिन तभी ये दोनों अलग अलग शोज़ में बॉबी लैश्ले के हाथों चोटिल हो गए। इस समय कंपनी ने इनकी वापसी से जुड़े कई टीज़र रिलीज़ किए हैं। लेकिन ये देखना होगा कि वो रॉयल रंबल में वापसी करते हैं या उसके बाद वाले रॉ के शो में हमें इनकी वापसी देखने को मिलती है।
वो चाहें किसी भी समय वापसी करें ये ज़रूरी है कि वो अब एक बेबीफेस की तरह परफॉर्म करें और इस दौरान वो एक टैग टीम चैंपियन बनें। इससे ना सिर्फ रॉ टैग टीम डिवीज़न की खराब स्थिति बेहतर हो जाएगी बल्कि हमें कुछ अच्छी कहानियां भी देखने को मिलेंगी और कुछ ज़बरदस्त प्रोमोज़ भी।
Get WWE News in Hindi here