जॉन मोक्सली इस समय प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा नाम बन गए हैं। जॉन मोक्सली ने WWE में डीन एम्ब्रोज़ के नाम से काफी प्रसिद्धि हासिल की है। वो WWE के साथ 5 साल से भी ज्यादा रहे हैं और उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी जीती है।
जॉन ने WWE की खराब बुकिंग से तंग आकर WWE को छोड़ा और ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की ओर रुख किया। अभी वो AEW के वर्ल्ड चैंपियन है। जॉन मोक्सली का रेसलिंग करियर काफी बढ़िया रहा है। उन्होंने कई सारे स्टार्स के साथ मुकाबला किया है।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ
ये भी पढ़ें:- 3 विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में बैकी लिंच की जगह ले सकती हैं
हर एक फैन को जॉन के कुछ बढ़िया और यादगार मुकाबले दिमाग में आ रहे होंगे। खैर, उन्होंने कुछ ऐसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना भी किया है जिनके साथ हुआ मैच के बारे में आप शायद ही जानते होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने जॉन मोक्सली के साथ मैच लड़ा है लेकिन ये बात काफी कम लोगों को पता है।
3- WWE दिग्गज रेवन
रेवन ECW के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। दोनों के बीच जॉन मोक्सली के शुरुआती करियर में हार्डकोर मैच हुआ है। जॉन मोक्सली का हार्डकोर दिग्गज के साथ HWA में एक शानदार मैच हुआ था।
इस मैच में जॉन मोक्सली को हार मिली थी क्योंकि रेवन काफी प्रसिद्ध स्टार थे। खैर, कहा जा सकता है कि दोनों के बीच हुए उस एक मैच की वजह से जॉन मोक्सली को करियर के लिए काफी कुछ सिखने को जरूर मिल होगा। जॉन मोक्सली और रेवन का WWE में सामना नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है