3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की

WWE SmackDown 2020
WWE SmackDown 2020

इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहला हुआ आखिरी शो था। SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और खास था और WWE ने काफी हद तक पीपीवी को हाइप भी किया है। शो में काफी चीजें हुई है जिसके बारे में बात की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार

आखिरकार सर्वाइवर सीरीज में होने वाले एलिमिनेशन मैच के लिए टीम SmackDown की मेंस और विमेंस टीम के सभी मेंबर्स के नामों का खुलासा हो गया है। इसके अलावा शो में Raw के कई सुपरस्टार्स भी नजर आए, तो मौजूदा चैंपियन के ऊपर लगातार तीसरे हफ्ते जबरदस्त तरीके से हमला भी हुआ।

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच SmackDown में सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिली। SmackDown के मेन इवेंट में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसका अंत काफी ज्यादा चौंकाने वाला था।

यह भी पढ़ें- WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई

हालांकि फिर भी WWE से शो में ऐसी कई गलतियां हुई, जिसे बचा सकता था और शो काफी बेहतर बनाया जा सकता था। आइए नजर डालते हैं SmackDown में WWE द्वारा की गई ऐसी ही गलतियों पर:

#) SmackDown में कई बड़े सुपरस्टार्स का नदारद रहना

कुछ हफ्तों पहले SmackDown में लार्स सुलिवन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए तहलका मचा दिया था। इसके बाद ऐसा लग रहा था कि सुलिवन को बड़ा पुश मिलेगा, लेकिन पिछले कुछ मौकों पर उन्हें SmackDown में देखा ही नहीं गया है।

कुछ समय पहले SmackDown में बैकस्टेज सुलिवन के इंटरव्यू दिखाए गए, लेकिन अभी भी ऐसा नहीं लग रहा है कि WWE के पास इस मॉन्स्टर के लिए कोई प्लान नहीं है। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown का अहम हिस्सा केविन ओवेंस जबसे जे उसो से हारे हैं उसके बाद से SmackDown में नजर नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगा

यह चौंकाने वाला फैसला है और साथ ही में WWE ड्राफ्ट के बाद से एलिस्टर ब्लैक को भी नहीं देखा गया है। ब्लू ब्रांड के लिए हमेशा कहा जाता है कि यहां टैलेंट की कदर होती है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखा गया है।

#) SmackDown में दो प्रतिद्वंदी को एक टीम में लाते हुए मैच लड़ाना

सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच के तहत रॉ टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे का मैच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ होने वाला है। इस बीच द स्ट्रीट प्रॉफिट्स लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि वो द न्यू डे को हराएंगे। हालांकि इस हफ्ते जो कुछ भी हुआ वो काफी हैरान करने वाला था।

द न्यू डे SmackDown में नजर आए और प्रोमो दे रहे थे तभी सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने दखल दिया और न्यू डे के ऊपर अटैक कर दिया। इस बीच न्यू डे को बचाने के लिए स्ट्रीट प्रॉफिट्स आए और इसके बाद उन्होंने न्यू डे के साथ मिलकर 8 मैन टैग टीम मैच भी लड़ा।

सर्वाइवर सीरीज में रॉ vs स्मैकडाउन का मैच होना है और इससे पहले स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स रॉ का साथ देते हुए अपनी टीम के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। यह फैसला पूरी तरह से हैरान करने वाला था और इस तरह की गलती करना बहुत ही हैरान करने वाला फैसला था।

#) SmackDown में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल नहीं होना

WWE ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि SmackDown में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होगी। यह सैगमेंट इस हफ्ते SmackDown का सबसे जबरदस्त सैगमेंट था, लेकिन हाई प्रोफाइल मैच से पहले किसी भी प्रकार का ब्रॉल नहीं होना काफी निराशाजनक रहा।

पिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर नजर आए थे और उन्होंने रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा था। इसी वजह से कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग में दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगर ब्रॉल होता, तो फैंस के लिए भी पीपीवी की दिलचस्पी काफी बढ़ जाती। वैसे भी सर्वाइवर सीरीज की बुकिंग जिस प्रकार की हुई है उसने काफी सवाल खड़े किए हैं और इस मैच को लेकर सभी को उम्मीद है, लेकिन ब्रॉल से अलग माहौल बन सकता था।

Quick Links