लगातार दूसरी बार सर्वाइवर सीरीज के चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर से होने वाला है। पिछले साल दोनों का मैच शानदार था और 2013 के समरस्लैम में सीएम पंक के खिलाफ क्लासिक मैच के बाद ये ब्रॉक लैसनर के करियर का सबसे अच्छा मैच साबित हुआ।
इस बात की गारंटी दिख रही है कि सर्वाइवर सीरीज में दोनों के बीच होने वाला ये रीमैच एक यादगार मैच होगा। लेकिन जिस अंदाज में WWE की हालिया बुकिंग रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यहां WWE, द बीस्ट को वापस एक बार जीत दिला सकती है। ब्रॉक लैसनर के डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ UFC फाइट के पहले उन्हें किसी आम रैसलर के हाथों हरवा के कमजोर नहीं दिखाना चाहती। हो सकता है यहां ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स को स्क्वाश कर जीत हासिल कर लें।
WWE और UFC के मिक्स्ड प्रमोशन के लिए ब्रॉक लैसनर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है। लेकिन अगर आप एक WWE फैन के रूप में इस फिक्सचर को देखते हैं तो यहां एजे स्टाइल्स की जीत ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 वजहों का जिक्र करेंगे जो साबित करते हैं कि ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स में द फिनॉमिनल वन की जीत क्यों जरूरी है।
#3 एजे स्टाइल्स का खिताबी दौर ज्यादा अच्छा रहा है
अपने पहले यूनिवर्सल खिताबी दौर में ब्रॉक लैसनर ने 505 दिनों तक ये खिताब अपने पास रखा। लेकिन इस खिताबी दौर में चैंपियन अक्सर अपना खिताब डिफेंड करते दिखाई नहीं दिए और कई मौकों पर रॉ मेन इवेंट बिना चैंपियन के खत्म हो गया। जिन मौकों पर लैसनर ने अपना खिताब डिफेंड किया वो मैच भी खास नहीं रहे और सभी उसे भुलाना चाहते हैं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम पर लैसनर का खिताबी मैच अच्छा था लेकिन फिर नो मर्सी से उसका स्तर गिरते गया।
रॉयल रम्बल 2018 में ब्रॉक लैसनर का ट्रिपल थ्रेट खिताबी मैच सबसे खराब था। उसके बाद रोमन रेंस खिताबी मैच का हिस्सा बने और तीन मौकों पर ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी जिसमें रैसलमेनिया, ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और समरस्लैम साबित थे। तीनों मैच बेहद निराशाजनक रहे।
वहीं दूसरी ओर एजे स्टाइल्स ने अपने आप को एक फाइटिंग चैंपियन साबित किया है। भले ही शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनका फिउड फीका पड़ा रहा लेकिन समोआ जो, रूसेव और हाल ही में डेनियल ब्रायन के खिलाफ उनके मैच देखने लायक रही। सर्वाइवर सीरीज पर चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में दर्शक बेहतर चैंपियन के जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 ब्रॉक लैसनर की जीत एक गलत सन्देश दे सकती है
साल 2008 से WWE ने अपना ध्यान बड़ों से हटाकर बच्चों पर केंद्रित कर दिया। बच्चों के बीच "नेवर गिव अप" स्लोगन लोकप्रिय होने लगा। पिछले छह महीनों से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच चल रहे फिउड में WWE ने कड़ी मेहनत करने वाले रैसलर की जगह पार्ट टाइमर रैसलर को बढ़ावा दिया है। इसके पीछे WWE का उद्देश्य ये था कि वो दिखाना चाहती थी कैसे "कड़ी मेहनत" और "दृढ़ निश्चय" किसी भी बाधा को पार कर सकती है।
एजे स्टाइल्स हार्ड वर्किंग चैंपियन रहे हैं और हर हफ्ते शो में दिखाई दिए हैं, वहीं ब्रॉक लैसनर शो में तब आते जब उनका आने का दिल करता। इसलिए इस मैच में एक बात साफ है, यहां पर ब्रॉक लैसनर की जीत दर्शकों के बीच गलत संदेश पहुंचाएगी।
दर्शकों के साथ साथ लॉकर रूम में भी ब्रॉक लैसनर की जीत गलत संदेश देगी। इससे उन्हें लगेगा कि आप साल भर कड़ी मेहनत करो लेकिन फिर भी आपको किसी UFC स्टार के नीचे रखा जाएगा।
#1 ब्रॉक लैसनर से ज्यादा एजे स्टाइल्स को इस जीत की ज़रूरत है
एक साल से एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन हैं। लेकिन अबतक उन्होंने अपना खिताब किसी दमदार विरोधी के खिलाफ डिफेंड नहीं किया। हाल ही में डेनियल ब्रायन के खिलाफ जीत के पहले एजे स्टाइल्स ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल को हराया था।
कंपनी के बड़े स्टार्स से भिड़ंत होने पर एजे स्टाइल्स कई मौकों पर साफ तौर पर हार चुके हैं। पिछले साल के सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के हाथों और फास्टलेन में जॉन सीना के हाथों एजे स्टाइल्स की हार हुई। एजे स्टाइल्स का ये खिताबी दौर सीएम पंक के 434 दिनों के खिताबी दौर की तरह है जिसमें उन्होंने ने भी मिडकार्ड और अपर मिडकार्ड स्टार्स को हराया। वहीं जॉन सीना जैसे बड़े स्टार के खिलाफ पंक जीत हासिल नहीं कर पाएं।
ब्रॉक लैसनर को हराकर एजे स्टाइल्स अपने खिताबी दौर को और मजबूत कर सकते हैं।
लेखक: संजय प्रदीप, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी