क्राउन ज्वेल 2019 को शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है। इस इवेंट का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर अपने पुराने दुश्मन केन वैलासकेज से लड़ते हुए नजर आएंगे वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी का सामना करते हुए नजर आएंगे। साथ ही टीम होगन, टीम फ्लेयर के खिलाफ 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे।
इस हफ्ते इस मैच कार्ड में एक और मैच जोड़ा गया। आपको बता दें क्राउन ज्वेल में 20 मैन बैटल रॉयल मैच होगा और इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को इसी इवेंट में एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े: 5 चीजे़ें जो WWE को फिन बैलर के हील टर्न के साथ करनी चाहिए और 5 चीजे़ं जो नहीं करनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि यूएस चैंपियनशिप के #1 कंटेंडर निर्धारित करने के लिए क्राउन ज्वेल में 20 मैन बैटल रॉयल क्यों कराया जा रहा है।
#3 कम इस्तेमाल किए जा रहे सुपरस्टार्स को मौका देने के लिए
31 अक्टूबर को होने जा रहा क्राउन ज्वेल काफी यादगार इवेंट होने जा रहा है। सऊदी अरब में इससे पहले हुए 3 इवेंट्स काफी शानदार रहे थे। WWE सऊदी अरब में अपने इवेंट्स का आयोजन मिनी रेसलमेनिया की तरह करता है और जिस कारण हमेशा ही इन इवेंट्स में बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिलती है।
हर साल रेसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल होता है, जहां कम इस्तेमाल किये गए सुपरस्टार को अपना हुनर दिखाने को मिलता है और इसी के तर्ज पर क्राउन ज्वेल में 20 मैन बैटल रॉयल कराया जा रहा है। एलिस्टर ब्लैक, EC3, इलायस, बडी मर्फी और भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें नए मौके की तलाश है और उस मैच में जीतकर किसी एक सुपरस्टार को यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं