डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन पीपीवी 2020 कुछ ही हफ़्ते दूर रह गया है और इन दिनों रिकोशे सबसे ज्यादा सुर्ख़ियाँ बटोर रहे हैं क्योंकि रॉ में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले को हराते हुए उन्होंने वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात तो ये रही कि रिकोशे ने लैश्ले को क्लीन तरीके से पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। लैश्ले वही नाम है जिन्हें इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें: 3 कारणों से सुपर शोडाउन 2020 में जॉन सीना की वापसी हो सकती है
इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि लैसनर पिछले एक महीने में कई अन्य सुपरस्टार्स से दुश्मनी ले चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो सुपर शोडाउन में होने वाले इस WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।
# बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले ना जाने कितने समय से ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की मांग करते आ रहे हैं लेकिन WWE ने उनकी मांग को पूरा करने के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसलिए जब रिकोशे ने लैश्ले को पिन किया तो काफी संख्या में विंस मैकमैहन को रेसलिंग फैंस ने ट्रोल किया था।
ये किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है और हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि सुपर शोडाउन से कुछ दिन बाद एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी भी होने वाला है। वहीँ रुसेव के लिए भी WWE के पास फिलहाल कोई बड़े प्लान नहीं हैं, इसलिए लैश्ले के पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं है।
ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि अगर सुपर शोडाउन में लैश्ले, लैसनर पर अटैक करते हैं तो एलिमिनेशन चैंबर में इनके बीच मैच हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# शेल्टन बेंजामिन
इस बात से कोई अंजान नहीं है कि ब्रॉक लैसनर और शेल्टन बेंजामिन कितने अच्छे रियल-लाइफ़ फ्रेंड हैं। लेकिन अभी कुछ हफ़्ते पुरानी बात है जब बेंजामिन को रॉयल रंबल मैच में अपने बेस्ट फ्रेंड से धोखा मिला था।
एक तरफ लैसनर एक के बाद एक सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रहे थे, नंबर-10 पर बेंजामिन ने एंट्री ली। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया लेकिन द बीस्ट ने अपने दोस्त को धोखा देकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया था। उसी एलिमिनेशन का बदला लेने के लिए बेंजामिन इस मैच में दखल दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनसे अंडरटेकर को सुपर शोडाउन में नहीं आना चाहिए
# ड्रू मैकइंटायर
रॉयल रंबल 2020 मैच में जीत हासिल कर ड्रू मैकइंटायर ने यूनिवर्सल टाइटल शॉट हासिल किया था। रॉयल रंबल पीपीवी से अगले ही रॉ में द स्कॉटिश साइकोपैथ ने द बीस्ट को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
रेसलमेनिया 36 के लिए इनके बीच उसी मोमेंट से दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी थी जब मैकइंटायर ने लैसनर को रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट किया था। वैसे भी अब रेसलमेनिया के आयोजन में 2 महीने से भी कम समय बाकी है, इसलिए मैकइंटायर द्वारा इस मैच में दखल देने की संभावनाएं सबसे अधिक हैं।