3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Crown Jewel 2019 में हार नहीं होनी चाहिए

केन वैलासकेज़, ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड और सैथ रॉलिंस
केन वैलासकेज़, ब्रॉक लैसनर, द फीन्ड और सैथ रॉलिंस

WWE क्राउन ज्वेल इस महीने के आखिर में होने जा रहा है और यह सऊदी अरब में होने वाला चौथा पीपीवी होगा। कुछ महीने पहले WWE ने सऊदी में सुपर शोडाउन किया था जिसमें फैंस को बहुत से बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले थे।

इस समय आने वाले क्राउन ज्वेल में होने वाले मुक़ाबलों की संख्या 9 है। जिसमें एक 20 मैन बैटल रॉयल भी शामिल है। इस बैटल रॉयल को जीतने वाले रेसलर को उसी रात एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा।

बहुत से बड़े सुपरस्टार्स क्राउन ज्वेल में मौजूद होंगे और कुछ सुपरस्टार्स अपने मुक़ाबलों में हार नहीं सकते क्योंकि इससे उनके किरदार को नुकसान होगा तथा उनके आगे बढ़ने की गति रुक जाएगी।

यह भी पढ़े: ट्रेनिंग सेंटर में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा टायसन फ्यूरी पर अटैक करने के बड़े 5 कारण

यह तीन सुपरस्टार्स है जिन्हें अपने मुक़ाबलों में जीत हासिल करना जरूरी है।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover

फॉक्स पर हो रहे स्मैकडाउन के प्रीमियर शो में ब्रॉन ने बॉक्सिंग लैजेंड टायसन फ्यूरी का मज़ाक उड़ाया था। हालत और तब बिगड़ी जब ब्रॉन ने डॉल्फ जिगलर को टायसन फ्यूरी के ऊपर फेंक दिया था। जिसके बाद फ्यूरी उनकी ओर तेज़ी से बड़े लेकिन सिक्योरिटी ने बीच में आकर उन्हें शांत किया। फ्यूरी हाल ही में रॉ के एक सैगमेंट में नजर आए थे जहां इन दोनों के बीच दोबारा से आमना-सामना हुआ था जिसके बाद WWE ने इनके बीच एक मुकाबले को घोषणा कर दी है जोकि क्राउन ज्वेल में होगा।

टायसन फ्यूरी बॉक्सिंग की दुनिया में लैजेंड माने जाते हैं और यह भी कहा जा रहा है कि क्राउन ज्वेल में होने वाले मुकाबले में भी वही जीतेंगे। WWE ने पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन को बहुत से बड़े मुक़ाबलों में बुक किया है लेकिन वह सिर्फ उनमें हारते हैं। अभी के लिए ऐसा माना जा रहा है कि फ्यूरी WWE में केवल एक ही मुकाबला लड़ेंगे। तो फैंस भी नहीं चाहेंगे कि ब्रॉन जैसा फुल टाइम रेसलर एक पार्ट टाइम रेसलर से हार जाए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 ब्रॉक लैसनर

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने स्मैकडाउन के फॉक्स प्रीमियर पर कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन जब वह अपनी जीत की खुशी मना रहे थे तभी वहां केन वैलासकेज़ और रे मिस्टीरियो आ गए। तभी स्पष्ट हो गया था आने वाले समय में केन बनाम ब्रॉक लैसनर मुकाबला देखने को मिलेगा। कंपनी ने इन दोनों के बीच मुकाबला क्राउन ज्वेल में रखा है जोकि WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ा जाएगा।

दोनों सुपरस्टार्स पहले भी एक दूसरे का सामना UFC में 9 साल पहले कर चुके हैं जिसमें केन ने ब्रॉक को UFC हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हराया था। लेकिन अब लैसनर WWE चैंपियन हैं और ऐसा नहीं लगता कि विंस मैकमैहन उन्हें इतनी जल्दी टाइटल हारने देंगे।

केन वैलासकेज़ को उनके पहले मैच में ही WWE चैंपियनशिप जीता देना भी सही नहीं होगा क्योंकि लैसनर के हारने से उनके किरदार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। लैसनर पहले ही इस साल 2 बड़े मुकाबले हार चुके हैं और फिर कोफी से टाइटल जीतना भी कोई मायने नहीं रखेगा अगर वह क्राउन ज्वेल में हार गए। इस समय फॉक्स की नज़र में केवल लैसनर ही है जो ब्लू ब्रांड का चेहरा बन सकते हैं।

#1 द फीन्ड

youtube-cover

सैथ रॉलिंस बनाम "द फीन्ड" ब्रे वायट साल 2019 की सबसे बड़ी दुश्मनी मानी जा रही है हालांकि हैल इन ए सैल के बाद फैंस इन दोनों के बीच में होने वाले मुकाबले के लिए पहले की अपेक्षा ज्यादा उत्साहित नहीं है। हैल इन ए सैल के रिजल्ट से बहुत से फैंस नाराज़ हो गए थे क्योंकि उन्हें एक विजेता चाहिए था जोकि उन्हें नहीं मिला। लेकिन अब लगता है कि WWE ने सोच लिया है कि मुकाबले का विजेता कौन होगा क्योंकि इस बार मैच किसी भी कारण से नहीं रुकेगा। मुकाबला केवल पिनफॉल या सबमिशन से खत्म होगा।

ब्रे वायट ड्राफ्ट के बाद स्मैकडाउन में चले गए है तो इसे देखकर तो लगता है कि सैथ ही जीतेंगे। क्योंकि यह सही नहीं लगता कि जिस ब्रांड में वो है नहीं WWE उन्हें उस ब्रांड का टाइटल जीतने दे। पहले ही हैल इन ए सैल में हुए मुकाबले से उनके किरदार को नुकसान हुआ है। वह इस समय मैच नहीं हार सकते क्योंकि एक तो वह फैंस के पसंदीदा किरदार भी है और उनके किरदार के भविष्य के लिए यह सही नहीं होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now