एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस पीपीवी में कई सारे बड़े मैचों को बुक किया है। WWE ने अब तक शो में कुल 10 मैच बुक किए है, जिसमें सबसे बड़ा मैच द अंडरटेकर और रोमन रेंस vs शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का टैग टीम मैच है। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए समोआ जो और कोफी किंग्सटन के बीच मैच होगा।
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच अपनी-अपनी चैंपियनशिप को एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा भी एक्सट्रीम रूल्स में काफी अच्छे-अच्छे मैच होने वाले हैं। फिलहाल हम बात करने वाले हैं 3 चीज़ों के बारे में जो एक्सट्रीम रूल्स 2019 पीपीवी में हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले गए पूर्व चैंपियन और AEW रेसलर के बीच असल जिंदगी में हुई लड़ाई
#3 एलिस्टर ब्लैक अपने मैच में सिजेरो को हरा दें
कल हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में पता चला कि सिजेरो ने एलिस्टर ब्लैक का गेट नॉक लिया था। अब दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स में जबरदस्त मैच होने वाला है। कई सारे फैंस ने इंटरनेट पर WWE के इस निर्णय की खूब तारीफ की क्योंकि अभी दोनों ही सुपरस्टार्स को पुश की जरूरत है।
ब्लैक और सिजेरो का मैच पूरे शो को यादगार बना सकता है, लेकिन अगर विजेता की बात की जाए तो एलिस्टर ब्लैक मैच को आराम से जीत सकते हैं। WWE ने शुरुआत से ही सिजेरो को पुश नहीं दिया है और शायद इसलिए वह मैच को हार सकते हैं।
एलिस्टर ब्लैक WWE के भविष्य के मेन इवेंटर है और उन्हें मेन रोस्टर में पीपीवी के पहले सिंगल्स मैच में हार मिलना काफी ज्यादा निराशाजनक चीज़ हो सकती है। एक्सट्रीम रूल्स में ब्लैक को मैच जरूर जीतना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं