क्राउन ज्वेल के बाद आयोजित स्मैकडाउन के एपिसोड में NXT ब्रांड ने अटैक कर सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया था। रेसलमेनिया के बाद 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज भी और इस इवेंट में पहली बार इस साल NXT ब्रांड भी हिस्सा लेगा। रॉ के आने वाले एपिसोड में शायद इस स्टोरीलाइन का और बिल्डअप देखने को मिले।
सैथ रॉलिंस क्राउन ज्वेल के शानदार मेन इवेंट में ब्रे वायट के खिलाफ हुए टाइटल मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए और जिसका मतलब यह है कि अब यह टाइटल स्मैकडाउन का हिस्सा होगा होगा। ब्रॉक लैसनर ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के शुरुआत वाले सैगमेंट में पॉल हेमन के साथ आकर यह घोषणा की वह ब्लू ब्रांड छोड़ रॉ ब्रांड में जा रहे हैं और इस फैसले से कंपनी के दोनों बड़े ब्रांड में बड़ी WWE चैंपियनशिप मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने दी धमकी
द ओसी टीम ने हाल में ही रॉ टैग टीम डिवीजन में अपना वर्चस्व साबित किया है और क्राउन ज्वेल इवेंट में टैग टीम वर्ल्ड कप जीतना इस टीम के करियर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। एजे स्टाइल्स ने 20-मैन बैटल रॉयल मैच-विनर, हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ अपने यूएस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
रॉ ब्रांड के आने वाले एपिसोड में हमे कई रोमांचक चीजें देखने को मिल सकती है और खासकर पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एक बढ़िया एपिसोड के बाद इसकी सम्भावना और बढ़ जाती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजो के बारे में बात करेंगे जो आने वाले इस एपिसोड में देखने को मिल सकती है।
# 3 ब्रॉक लैसनर शो के दौरान रे मिस्टीरियो पर अटैक कर दे
क्राउन ज्वेल पीपीवी में द बीस्ट और पूर्व UFC सुपरस्टार केन वैलासकेज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था और इस मैच को अंत में लैसनर ने जीतकर अपना टाइटल रिटेन किया। इस मैच के खत्म होने के बाद उन्होंने केन पर अटैक करना जारी रखा तब केन के साथी रे मिस्टीरियो ने चेयर की मदद से द बीस्ट पर अटैक कर दिया था और इस वजह से लैसनर को रिंग छोड़कर भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें: NXT की स्मैकडाउन में जबरदस्त एंट्री के बाद ट्रिपल एच ने कही बड़ी बात
पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन के शुरुआत के सैगमेंट में द बीस्ट और पॉल हेमन ने आकर यह बात कन्फर्म कर दी कि वह रे मिस्टीरियो क्राउन ज्वेल का बदला लेने के लिए रॉ में जा रहे हैं। इस वजह से यह तय हो गया है कि रॉ के आने वाले एपिसोड में इन रेसलर्स के बीच एक झड़प जरुर देखने को मिलेगी और इसकी शुरुआत द बीस्ट रे पर अटैक करके कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं