ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप स्टार्स में से एक हैं। WWE की रिंग में बीस्ट को हराना काफी ज्यादा मुश्किल है। वह वर्तमान में रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और साथ ही WWE चैंपियन भी हैं। द बीस्ट ने स्मैकडाउन के FOX डेब्यू एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया था।
इसके बाद वह इस बेल्ट को रॉ ब्रांड पर ले गए थे। हाल ही में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द बीस्ट ने अपनी बेल्ट को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉक लैसनर अब सीधा रॉयल रंबल पीपीवी में नजर आने वाले हैं। उनके इस पीपीवी में चैंपियनशिप हारने के चांस काफी ज्यादा कम है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
ऐसे में कहा जा सकता है कि वह WWE की टॉप चैंपियनशिप को रेसलमेनिया 36 तक लेकर जा सकते हैं। WWE के पास द बीस्ट के लिए प्रतिद्वंदी के रूप में साल के सबसे बड़े पीपीवी में कई सारे बढ़िया विकल्प मौजूद हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं।
#3 बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले एक जबरदस्त इन-रिंग परफॉर्मर हैं और कई सारे बढ़िया मैच दे सकते हैं। हाल ही में वह काफी ज्यादा चर्चा में आए जब वह लाना के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने।
खैर, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक मैच फैंस कई सालों से देखना चाहते हैं। WWE आने वाले समय मे बॉबी को बतौर फेस बुक करके बड़े पीपीवी में यह मैच तय कर सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और इस वजह से भी यह मैच हमें रेसलमेनिया में देखने को मिल सकता है।