3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं

WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) के टॉप स्टार्स में से एक हैं। WWE की रिंग में बीस्ट को हराना काफी ज्यादा मुश्किल है। वह वर्तमान में रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और साथ ही WWE चैंपियन भी हैं। द बीस्ट ने स्मैकडाउन के FOX डेब्यू एपिसोड में कोफी किंग्सटन को हराकर WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया था।

इसके बाद वह इस बेल्ट को रॉ ब्रांड पर ले गए थे। हाल ही में सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में द बीस्ट ने अपनी बेल्ट को रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रॉक लैसनर अब सीधा रॉयल रंबल पीपीवी में नजर आने वाले हैं। उनके इस पीपीवी में चैंपियनशिप हारने के चांस काफी ज्यादा कम है।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं

ऐसे में कहा जा सकता है कि वह WWE की टॉप चैंपियनशिप को रेसलमेनिया 36 तक लेकर जा सकते हैं। WWE के पास द बीस्ट के लिए प्रतिद्वंदी के रूप में साल के सबसे बड़े पीपीवी में कई सारे बढ़िया विकल्प मौजूद हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं।

#3 बॉबी लैश्ले

बॉबी
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले एक जबरदस्त इन-रिंग परफॉर्मर हैं और कई सारे बढ़िया मैच दे सकते हैं। हाल ही में वह काफी ज्यादा चर्चा में आए जब वह लाना के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने।

खैर, ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच एक मैच फैंस कई सालों से देखना चाहते हैं। WWE आने वाले समय मे बॉबी को बतौर फेस बुक करके बड़े पीपीवी में यह मैच तय कर सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं और इस वजह से भी यह मैच हमें रेसलमेनिया में देखने को मिल सकता है।

#2 मैट रिडल

रिडल
रिडल

मैट रिडल एक जबरदस्त परफॉर्मर हैं। उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर ब्रॉक लैसनर को अलग-अलग प्रकार की धमकी दी है। उन्होंने द बीस्ट को रिटायर करने की बात भी कही है। ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल दोनों ही MMA में काम कर चुके हैं, इसलिए उनका रेसलिंग स्टाइल्स भी एक जैसा है।

WWE को इस बड़े ड्रीम मैच के लिए स्टोरीलाइन बनाने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों के बीच पहले ही कई मौकों पर मैच टीज़ हो चुका है। अगर वह रॉयल रंबल के बाद मेन रोस्टर पर आते हैं और द बीस्ट के साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत करते हैं तो यह बड़ा मैच आसानी से देखा जा सकता है।

WWE के पास रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी के रूप में मैट रिडल से अच्छा विकल्प नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प

#1 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू
ड्रू

ड्रू मैकइंटायर को मेन रोस्टर पर आए काफी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी बड़ी टाइटल के लिए मैच नहीं मिला है। किसी भी फैन को इसका कारण समझ नहीं आ रहा है। विंस मैकमैहन 'द स्कॉटिश साइकोपैथ' को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह उन्हें बतौर भविष्य का वर्ल्ड चैंपियन देखते हैं।

WWE जरूर ड्रू के लिए कुछ बड़ी चीज़ें प्लान कर रहा है। रेसलमेनिया 35 में मैकइंटायर का सामना रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ हुआ था। WWE उन्हें इस बार एक और बड़ा प्रतिद्वंदी दे सकता है। यह सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि WWE चैंपियन हो सकते हैं।

ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच हर एक फैन भविष्य में मैच देखना चाहता है। WWE इस बड़े पीपीवी में ड्रू को रेसलमेनिया मोमेंट दे सकता है जहां वह WWE के बीस्ट को हराकर टाइटल जीते।

ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में रोमन रेंस को सिंगल्स मैच में हराया है

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now