#2) हमेशा पुश दिया: सैथ रॉलिंस
इस बात से कोई भी मना नहीं कर सकता कि सैथ रॉलिंस ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन और टैलेंट के दम पर रैसलिंग इंडस्ट्री में ये शीर्ष मुकाम हांसिल किया है। रोमन रेंस को दुर्भाग्यवश ल्यूकीमिया हो जाने की वजह से सैथ रॉलिंस को मौका दिया गया और इस मौके से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो क्यों रेड ब्रांड के चैंपियन बनने के लायक हैं।
रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस का डेब्यू रैसलमेनिया 29 से हुआ था और उन्होंने रैसलमेनिया 31 में रैंडी ऑर्टन से हुए मैच के अलावा सारे रैसलमेनिया मैच जीते हैं।
हालांकि उन्हें रैसलमेनिया 32 में कोई ख़ास मौका नहीं दिया गया था लेकिन सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज रैसलर्स के साथ परफॉर्म कर साबित कर दिया कि उन्हें इस तरह दरकिनार नहीं किया जा सकता।
इस बार सैथ रॉलिंस रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं।