प्रोफेशनल रेसलिंग को फॉलो करने वाले फैंस अच्छी तरह से जानते हैं कि WWE हो या फिर कोई अन्य स्पोर्ट्स सभी में फिटनेस का सबसे ज्यादा महत्व होता है। एक रेसलर चाहे वह WWE में हो या दूसरी रेसलिंग कंपनी में अगर वह फिट नहीं होगा तो रिंग में मुकाबले नहीं लड़ सकता है या फिर एक क्रिकेटर जिसकी फिटनेस खराब है तो वह इस खेल को आगे नहीं खेल सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा
WWE में काम कर रहे रेसलर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके बाद वह रिंग में धमाकेदार मुकाबले दे पाते हैं। हालांकि कई बार सुपरस्टार्स की उम्र और बाकी दूसरी चीजें उनके काम में बाधा डाल देती हैं। इसके अलावा कंपनी में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो चोट लगने के बाद भी अपनी मेहनत से ठीक होकर रिंग में वापसी करते हैं।
WWE में आपको 21 साल के रेसलर और 50 साल के सुपरस्टार भी देखने को मिल जाएंगे। 50 साल की उम्र के बाद भी अगर कोई रेसलिंग करता है तो वह सुपरस्टार लेजेंड से कम नहीं है। एक सुपरस्टार अगर फिट रहता है कि वह किसी भी खेल में अपना करियर लंबा बना सकता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अगले 15 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं।
3. WWE लेजेंड रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो
WWE लेजेंड रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने काफी समय में सुर्खियां बटोर ली हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो अभी केवल 23 साल के हैं और कंपनी उन्हें सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबला लड़ने का मौका दे चुकी है।
डॉमिनिक न अपनी रिंग स्किल से हर किसी को काफी प्रभावित किया है। उनको देखकर लगता है कि वह आने वाले समय में कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। डॉमिनिक की उम्र केवल 23 साल है और वह बड़े ही आराम से अगल 15 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें रिंग में कोई बुरी चोट न लगे।
ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी