WWE सुपरस्टार्स जब भी रिंग में उतरते हैं तो हमेशा उन्हें चोट लगने की संभावना बनी रहती है। अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि कोई सुपरस्टार चोटिल होने के बाद भी रिंग में लड़ता रहता है, जिससे उसकी चोट और भी गंभीर हो जाती है।वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो चोट लगने के बाद एक दर्द से कराहते हुए नजर आते हैं और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने चोट लगने के बाद भी मैच लड़ना जारी रखा और 2 जिन्होंने मैच बीच में ही छोड़ दिया।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड में विलन का किरदार निभा सकते हैंजिमी उसो ने WWE में मैच लड़ना जारी रखाजिमी उसो पूर्व टैग टीम चैंपियन रहे हैं और WWE टीवी पर अपने भाई जे उसो के साथ टीम बनाकर मैचों में भाग लेते नजर आते हैं। WWE रेसलमेनिया 36 के ट्रिपल थ्रेट टैग टीम चैंपियनशिप लैडर मैच में जिमी अपने घुटने को चोटिल कर बैठे थे।“Flatten yo face like a pancake, booyyy.” - Jimmy Uso, Wrestlemania 36😭 pic.twitter.com/BWCqfZF62D— miyah🦋✨ (@dreamyanais) May 18, 2020इस चोट के कारण उन्हें 6-9 महीने तक रिंग से दूर रहने की सलाह मिली है। Table Talk को दिए इंटरव्यू में जिमी उसो ने बताया था कि मैच के शुरुआती क्षणों में उन्हें चोट आई थी, लेकिन ज्यादा दर्द ना होने के कारण उन्होंने लड़ना जारी रखा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विलन बनने के लिए विंस मैकमैहन से गुजारिश कीबिग कैस ने मैच बीच में ही छोड़ दियाYou are never defeated when you lose yo.... you are defeated when you quit! & BIH-Cass... you've been defeated! #SAWFt as 💩 - 👊🏻 #NoBalls— #nZo (FKA Enzo Amore) (@real1) August 22, 2017वैसे तो बिग कैस और एंज़ो अमोरे एक टीम के रूप में WWE में काम करते आए हैं। लेकिन 2017 के एक रॉ एपिसोड में इनके बीच स्ट्रीट फाइट हुई। मैच में कैस एंपायर एल्बो लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन खराब लैंडिंग के कारण अपने घुटने को चोटिल कर बैठे।7 फुट लंबे सुपरस्टार ने अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश भी की लेकिन चोट इतनी गहरी थी कि वो अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे। उन्हें दर्द से कराहते हुए मैट पर हाथ पटकते साफ देखा जा सकता था।ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बुरी तरह पीटा