एक WWE सुपरस्टार को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है। काफी बार देखा गया है कि इसी व्यस्त कार्यक्रम का असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ने लगता है। इसी कारण WWE बैकस्टेज में सुपरस्टार्स अपने गुस्से पर भी काबू नहीं रख पाते हैं।कुछ ऐसे भी मौके रहे हैं जब WWE बैकस्टेज में सुपरस्टार्स का गुस्सा नकली यानी स्टोरीलाइन पर आधारित रहा लेकिन कुछ ऐसे भी मौके रहे हैं जब गुस्से में आकर WWE सुपरस्टार्स ने अपने आसपास रखी चीजों को इधर से उधर फेंकने के साथ गाली-गलौज करनी भी शुरू कर दी थी।आइये जानते हैं उन 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो असली में आगबबूला हुए तो ऐसे 3 जिनका गुस्सा पूरी तरह नकली रहा था।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार तय हैWWE रेसलमेनिया 28 के मैच के बाद ब्रॉक लैसनर का गुस्साJohn Cena vs Brock Lesnar at extreme rules 2012 was a banger. there. i said it— chop (@mongolianch0p) July 22, 2020ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में करीब 8 साल बाद WWE में वापसी की एक्सट्रीम रूल्स में उनका मैच जॉन सीना से हुआ। जिसमें लैसनर से खूब पिटाई खाने के बाद भी सीना को जीत मिली थी।मैच के बाद जॉन ने फैंस को भावुक संदेश दिया और कहा कि वो रेसलिंग से ब्रेक ले रहे हैं। मैच के बाद जॉन को स्ट्रेचर से बाहर लाया जाना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस कारण द बीस्ट गुस्से से आगबबूला हुए बैकस्टेज अधिकारियों पर चिल्ला रहे थे।जैक राइडर का गुस्सा नकली थाLost my mind when Zack Ryder won the IC Title at #WrestleMania 32! pic.twitter.com/11ZGSjeVTB— Kyle Lewis (@KeepItFiveStar) March 29, 2020WWE रेसलमेनिया 32 में जैक राइडर ने केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम किया था। बिना कोई संदेह ये उनके करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा था।इतनी बड़ी जीत के बाद भी दुर्भाग्यवश WWE ने उनके पुश को रोकते हुए उन्हें मिड-कार्ड डिविजन सुपरस्टार बना दिया था। उससे अगले रॉ एपिसोड में उन्हें द मिज़ के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा। इस हार के बाद देखा जा सकता था कि राइडर गुस्से में चीजों को इधर से उधर फेंक रहे थे और अन्य रेसलर्स पर चिल्ला रहे थे।