3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे और 2 जिनके खिलाफ कभी नहीं जीते

WWE
WWE

द रॉक (The Rock) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने एटीट्यूड एरा में अपने प्रदर्शन से ढेरों फैंस बनाए और जबरदस्त सफलता हासिल की। इस सुपरस्टार ने कई सारे मेन इवेंट्स किये हैं और ढेरों चैंपियनशिप पर भी कब्जा किया है। द रॉक ने WWE में कई सुपरस्टार्स का सामना किया है। साथ ही काफी रेसलर को पराजित भी किया है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना की वापसी के बाद उनसे मैच लड़कर काफी ज्यादा फायदा होगा

इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे हैं। साथ ही उन सुपरस्टार पर रॉक का पलड़ा भारी रहा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ द रॉक को कभी जीत नहीं मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ द रॉक कभी मैच नहीं हारे हैं और दो जिनके खिलाफ उन्हें कभी जीत नहीं मिली है।

3- कभी मैच नहीं हारे: WWE दिग्गज ऐज

ऐज और द रॉक दोनों ने ही WWE में काफी चैंपियनशिप जीती हैं और जबरदस्त सफलता हासिल की है। इसके साथ ही वो कई मौकों पर रिंग में आमने-सामने और साथ दिखाई दे चुके हैं। इसके बावजूद उन्होंने ज्यादातर टैग टीम मैच ही लड़े हैं। खैर, दोनों दिग्गजों के बीच सालों पहले एक सिंगल्स मैच का आयोजन भी किया गया था।

ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को चीटिंग किये बिना बुरी तरह हराया था

द रॉक और ऐज के बीच जून 1999 में Raw के एक एपिसोड में सिंगल्स मैच देखने को मिला था। उस समय ऐज के सिंगल्स पुश की शुरुआत नहीं हुई थी जबकि द रॉक कंपनी स्टार थे। इसके चलते सभी को उम्मीद थी कि द रॉक मैच जीतेंगे। कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जहां द रॉक विजेता के रूप में सामने आए थे। दोनों के बीच इस सिंगल्स मैच के बाद कुछ टैग टीम मैच देखने को मिले थे लेकिन सिंगल्स मैच में हमेशा ही द रॉक का भारी रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- कभी नहीं जीते: ब्रॉक लैसनर

WWE
WWE

ब्रॉक लैसनर और द रॉक की स्टोरीलाइन शानदार रही थी। ब्रॉक लैसनर उस समय WWE के अंदर नए थे जबकि द रॉक काफी बड़ा नाम थे। सभी को लग रहा था कि उनके बीच सिंगल्स मैच में ब्रॉक लैसनर जरूर शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन अंत में द रॉक को अपने अनुभव और बड़े कद की मदद से जीत मिल जाएगी।

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए SummerSlam 2002 में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर को जीत मिली थी और वो सबसे जवान WWE चैंपियन बने और बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। खैर, ब्रॉक लैसनर और द रॉक के बीच सिर्फ एक ही मैच हुआ था और उसमें भी पीपल्स चैंपियन की हार हुई थी।

2- कभी मैच नहीं हारे: क्रिश्चियन

WWE
WWE

क्रिश्चियन और द रॉक कई बार रिंग में आमने-सामने दिखाई दिए हैं। इसके बावजूद उनके बीच सिर्फ एक ही सिंगल्स मैच देखने को मिला है। वो कुछ मौकों पर टैग टीम और हैंडीकैप मैचों में आमने-सामने जरूर आए हैं। इसके बावजूद सिंगल्स मैच रोचक रहा था। 2001 में Raw के एक एपिसोड में उनका सिंगल्स मैच हुआ था।

इस दौरान मैच शानदार रहा था लेकिन अंत में जाकर द ग्रेट वन ने मुकाबले में जीत दर्ज कर ली थी। इस दिग्गज को पिनफॉल की मदद से जीत मिली थी। खैर, क्रिश्चियन और द रॉक के बीच सिर्फ के मैच हुआ है लेकिन अगर उनके बीच कुछ अन्य मुकाबले भी देखने को मिलते तो शायद वो एक बार जरूर रॉक को पराजित कर देते।

1- कभी नहीं जीते: गोल्डबर्ग

WWE
WWE

गोल्डबर्ग और द रॉक के ऐतिहासिक मुकाबले को शायद ही कोई फैन भूलेगा। द रॉक का उस समय हील टर्न देखने को मिला था और कोई भी उन्हें पसंद नहीं कर रहा था। साथ ही गोल्डबर्ग ने उस समय WWE में एंट्री की थी। ऐसे में गोल्डबर्ग और द रॉक के बीच मैच के लिए काफी हाइप बनी हुई थी।

इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स काफी तगड़े थे और ऐसे में किसी एक को चुनना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा था। इसके बावजूद गोल्डबर्ग ने अंत में बड़ी जीत दर्ज की और फैंस को बताया कि आखिर क्यों वो रेसलिंग जगत के सबसे ताकतवर सुपरस्टार है। द रॉक और गोल्डबर्ग के बीच सिर्फ एक मैच हुआ है और यहां द रॉक की हार हुई है।

1- कभी मैच नहीं हारे: सीएम पंक

WWE

सीएम पंक और द रॉक की दुश्मनी से जरूर ही हर एक फैन परिचित होगा। दरअसल, द रॉक ने ही सीएम पंक की ऐतिहासिक WWE चैंपियनशिप रैन का अंत किया था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो मैच देखने को मिले हैं और दोनों ही मुकाबलों में सीएम पंक को द रॉक के द्वारा हार का सामना करना पड़ा है।

उनके बीच पहला मुकाबला Royal Rumble 2013 में देखने को मिला था और इस दौरान रॉक ने जीत हासिल करते हुए WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद Elimination Chamber 2013 में उनके बीच टाइटल के लिए रीमैच हुआ था और इस बार भी रॉक विजेता के रूप में सामने आए थे।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर के WWE करियर की 4 सबसे विवादित जीत जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

Quick Links

App download animated image Get the free App now