AEW(ऑल एलीट रेसलिंग) की शुरुआत वैसे तो पिछले साल ही हुई है लेकिन थोड़े ही समय में AEW, विंस मैकमैहन के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन बैठी है। पिछले 2 साल से ऐसे कई मौके देखे गए हैं जब AEW सुपरस्टार्स ने WWE और WWE सुपरस्टार्स ने ऑल एलीट रेसलिंग के सुपरस्टार्स पर तंज़ कसा हो।ये खींचतान संभव ही आने वाले कई सालों तक जारी रहने वाली है। उदाहरण के तौर पर किंग कॉर्बिन कह चुके हैं कि वो ऑल AEW को देखने से बेहतर किसी दूसरी चीज को देखना पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गई सबसे बड़ी गलतियांदूसरी ओर कोडी रोड्स AEW Double Or Nothing में एंट्री लेते समय ट्रिपल एच का मज़ाक भी उड़ा चुके हैं। इसका मतलब ये नहीं कि दोनों रेसलिंग ब्रांड्स के सभी रेसलर्स एक-दूसरे को नापसंद करते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी विपक्षी रेसलिंग ब्रांड के प्रोडक्ट की तारीफ भी कर चुके हैं।WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली पर तंज़ कसाएम्ब्रोज़ और रॉलिंससाल 2019 के अंतिम दौर तक आते-आते सैथ रॉलिंस WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट में अपनी तंख्वाह की तुलना NJPW स्टार विल ओस्प्रे से की थी। इसी बीच द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड में फैंस रॉलिंस को जमकर बू कर रहे थे।उन्होंने अपने पूर्व पार्टनर डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली के बारे में कहा था कि, "अब मोक्सली उस रेसलिंग कंपनी का हिस्सा हैं जो WWE से टक्कर ले रही है और हमारे पेट पर लात मारने जैसा काम कर रहे हैं। वो हमें नीचा दिखाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन WWE में हम भी कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।"ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा हैरॉलिंस के इस बयान से प्रो रेसलिंग फैंस बहुत नाराज हुए। मुंह से खाने का निवाला छीनने की बात के कारण फैंस ने पूर्व चैंपियन को खूब ट्रोल किया था। लोगों ने कहा कि वो चाहे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन उनका बयान उनके बेकार व्यवहार को दर्शाते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए