WWE का सऊदी अरब में 7 जून को शो होने वाला है। इस शो के लिए कई सारे बड़े रैसलर्स के नाम पहले से ही घोषित हो चुके हैं। इन रैसलर्स में ब्रॉक लैसनर का नाम भी शामिल है। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 35 में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी थी, जिसके बाद से वह WWE से बाहर चल रहे हैं।
WWE ने सऊदी अरब के साथ 10 सालों की बड़ी डील साइन की है, जिसके मुताबिक वहां पर हर साल शो देखने को मिलेंगे। पिछले साल भी हमें सऊदी अरब में 2 शो देखने को मिले थे। जिसमें ब्रॉक लैसनर ने भी हिस्सा लिया था।
'द बीस्ट' ने हाल ही में UFC से भी रिटायर होने का फैसला किया था, जिससे यह बात साफ हो गयी थी कि वह भविष्य में WWE में जरूर दिखने को मिलेंगे। ब्रॉक लैसनर इस इवेंट में एक मैच तो जरूर लड़ेंगे। WWE ने अभी तक उनके प्रतिद्वंदी के नाम का एलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है WWE जल्द ही ब्रॉक के लिए एक तगड़ा रैसलर चुनेगी।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 रैसलर्स की, जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इस शो में मैच लड़ सकते हैं।
#3 लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन और ब्रॉक लैसनर की कद-काठी लगभग एक जैसी है। दोनों ही रैसलर्स जब किसी रैसलर के साथ मैच लड़ते हैं, तो वह सामने वाले रैसलर को पूरी तरह से तबाह कर देते हैं।
लार्स सुलिवन ने हाल ही में WWE में अपना डेब्यू किया है। WWE ने उन्हें अभी तक अच्छी तरीके से बुक किया हैं। WWE लार्स सुलिवन को कंपनी का टॉप स्टार बनाना चाहती है।
अगर WWE किसी तरह से इन दोनों का मैच बुक कर देती है, तो यह मैच उस शो का सबसे खतरनाक मैच माना जाएगा। अगर लार्स सुलिवन का मैच ब्रॉक के साथ होता है, तो इस मैच से उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल होगी और यह उनके लिए एक अच्छी बुकिंग मानी जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं