डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया का 36वां संस्करण जिसका दुनिया भर के फैंस को इंतज़ार था। इंतज़ार इसलिए क्योंकि इस साल ये शो एक नहीं बल्कि दो दिन तक जारी रहने वाला है। अभी शो का पहला ही दिन समाप्त हुआ है और दूसरे दिन और भी बड़े धमाके होने बाकी हैं।
प्री शो में सिजेरो को ड्रू गुलैक पर जीत मिली, लेकिन रेसलमेनिया 36 के पहले दिन के मेन शो की शुरुआत के बाद 2 बड़े टाइटल चेंज भी देखे गए हैं। पहला एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का विमेंस टैग टीम चैंपियन बनना और दूसरा ब्रॉन स्ट्रोमैन के खाते में भी अब यूनिवर्सल टाइटल आ गया है।
ये भी पढ़ें: गोल्डबर्ग को चारों खाने चित कर ब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
खैर इस धमाकेदार इवेंट में कुछ ऐसी चीजें भी रहीं जो सभी के लिए चौंकाने वाली रहीं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े कीर्तिमान आपके सामने रख रहे हैं जो रेसलमेनिया 36 के पहले दिन बने।
# इलायस की पहली रेसलमेनिया जीत
इलायस ने रेसलमेनिया 33 के तुरंत बाद अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वो पहली बार रेसलमेनिया रिंग में साल 2018 में उतरे लेकिन किसी मैच के लिए नहीं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उनके म्यूजिक सैगमेंट्स में हर बार कोई ना कोई सुपरस्टार दखल दे ही देता है और इस बार जॉन सीना ने ऐसा किया था।
रेसलमेनिया 35 में भी उसी सैगमेंट को दोहराया गया जहाँ एक बार फिर उनकी जॉन के साथ झड़प हुई लेकिन साल 2020 इलायस के लिए बेहद खास साबित हुआ है।
उन्होंने ना केवल किंग कॉर्बिन के खिलाफ अपना पहला रेसलमेनिया मैच लड़ा बल्कि उसमें जीत भी दर्ज की है। हम उम्मीद करते हैं कि इलायस जैसे टैलंटेड सुपरस्टार को आने वाले समय में भी ऐसी बड़ी जीत मिलती रहेंगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं