Super ShowDown 2019: 4 बड़ी गलतियां जिनसे WWE को बचना होगा

Enter caption

WWE की अगला पीपीवी सुपर शोडाउन है जो कि सऊदी अरब में आयोजित होगा। अरब मार्केट में पैठ बनाने के लिए WWE रेगुलर स्टोरीलाइन से हटकर दिग्गजों की वापसी पर जोर देना चाहती हैं। इसी कारण गोल्डबर्ग बनाम अंडरटेकर, ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन जैसे मुक़ाबले मैच कार्ड में अभी तक जुड़ चुके हैं।

अन्य मैचों की बात करें तो सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल टाइटल बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करना है। WWE चैंपियनशिप के लिए कोफ़ी किंग्सटन का सामना डॉल्फ जिगलर, जिनके बीच फिलहाल फ्यूड नया रूप लेती दिखाई दे रही है।

इस बारे में अभी किसी को कोई आइडिया नहीं है कि ब्रॉक लैसनर कैश इन कब करेंगे, इसलिए वो अभी भी रॉलिंस और कोफ़ी के लिए बहुत बड़ा ख़तरा बने हुए हैं। अच्छे प्लान तो WWE ने तैयार किए हैं लेकिन सवाल यह है कि उन प्लान पर कंपनी किस हद तक अमल कर पाएगी। इसलिए यहां हम गौर करने वाले हैं ऐसी चार गलतियों पर जिनसे सुपर शोडाउन में WWE को बचना चाहिए।

# रैंडी ऑर्टन की ट्रिपल एच के हाथों हार

Enter caption

दो पूर्व चैंपियन सुपरस्टार्स और एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन एक बार फिर आमने सामने होंगे। रैसलमेनिया 25 के मेन इवेंट को भला कौन भुला सकता है, जब इन दोनों ने WWE के इतिहास के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक लड़ा।

द गेम अपने पिछले तीन मैचों में से दो बार अंडरटेकर और एक बार बतिस्ता पर जीत हासिल कर चुके हैं। यह विनिंग स्ट्रीक दर्शाती है कि सुपर शोडाउन में उन्हें जीत की कोई खास जरूरत नहीं है।

रैंडी को रैसलमेनिया 35 में एजे स्टाइल्स और फिर वो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं जीत पाए हैं। इसलिए ऑर्टन की जीत उन्हें आने वाली स्टोरीलाइन में ताकतवर दिखाने के लिए काफी होगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#डॉल्फ जिगलर का WWE चैंपियन बनना

Enter caption

रैसलमेनिया 35 में कोफ़ी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। यह एक ऐसा समय था जिसके बारे में कोई खास प्लान तैयार नहीं किए गए थे, केवल संयोग से कोफ़ी चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हुए और फैंस को WWE का यह कदम बहुत ज्यादा पसंद आया।

अब सुपर शोडाउन में उन्हें दो बार वर्ल्ड चैंपियन रहे जिगलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। द शो-ऑफ ने पिछले सप्ताह स्मैकडाउन में वापसी की है, जहां उन्होंने मौजूदा WWE चैंपियन पर हमला कर सभी को हैरान कर दिया था।

जिगलर पहले ही दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और उनकी जीत से ज्यादा दिलचस्प लम्हा यह हो सकता है कि बिग ई अपने साथी कोफ़ी पर हमला कर हील टर्न लें। बेशक मैच का स्तर काफी ऊंचा होगा क्योंकि जिगलर ने भी पिछले एक साल में काफी संख्या में लम्बे-लम्बे मैच लड़े हैं।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ड्रग्स औरस्टेरॉयड का सेवन करने का दोषी पाया गया था

# गोल्डबर्ग को नहीं मिलनी चाहिए द अंडरटेकर पर जीत

Enter caption

रैसलिंग फैंस भी इस बार से भलीभांति वाकिफ हैं कि अंडरटेकर की उम्र अब उन्हें रिंग में फाइट करने की इजाजत तो बिल्कुल नहीं दे रही है। इसके बावजूद वो नियमित रूप से WWE का हिस्सा बने हुए हैं और अपने शरीर को क्षति पहुंचा रहे हैं।

दोनों की उम्र पचास के पार कर चुकी है इसलिए WWE ने भी इस मैच को प्रमोट करने की ओर अधिक ध्यान नहीं दिया है। हालांकि अधिकारियों का यह कहना है कि ये मुक़ाबला किसी रैसलमेनिया मैच से भी बड़ा होने वाला है।

गोल्डबर्ग भी WWE में अपना आख़िरी मैच हारे थे और द डैडमैन लगातार दो मैच हार चुके है। उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट की घोषणा भी नहीं की है। इसलिए गोल्डबर्ग से ज्यादा अंडरटेकर को इस जीत की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: अंडरटेकर की धमाकेदार वापसी तारीख सामने आई

# ब्रॉक लैसनर कैश इन कर यूनिवर्सल चैंपियन बनें

Enter caption

लैसनर का किरदार वापसी के बाद कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है। सच कहें तो हमने कभी नहीं सोचा था कि द बीस्ट कभी WWE में इस तरह का मज़ाकिया किरदार निभाते हुए भी नजर आएंगे।

मौजूदा स्थिति को देखें तो सुपर शोडाउन मैच कार्ड में कोफ़ी किंग्सटन और सैथ रॉलिंस पहले ही स्थान पक्का कर चुके हैं। इसलिए अब स्थिति पूरी तरह साफ हो चुकी है कि लैसनर को सुपर शोडाउन में कोई मैच नहीं मिलेगा। उनके पास कैश इन ही एकमात्र विकल्प मौजूद है।

सोचिए यदि द बीस्ट, सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए तो। यदि क्रिएटिव टीम के दिमाग में ये प्लान आया भी है तो इसका सफल होना तय है क्योंकि पिछले दो मनी इन द बैंक विनर WWE में पूरी तरह विफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं