WWE में सब कुछ स्टोरीलाइन के चलते होता। विंस मैकमैहन ने WWE के फैंस को इस तरीके से अच्छी कहानियां दी है जिसके कारण WWE के फैंस किसी और कंपनी की ओर रुख नहीं करते हैं। कुछ सुपरस्टार्स को मारना या फिर हार्डकोर मैच WWE में सब देखने को मिले हैं। खैर, इस स्लाइड में उन 4 पलों की बात करेंगे जब स्टोरीलाइन के कारण सुपरस्टार्स को 'मार' दिया गया हो।
WWE में अंडरटेकर को जिंदा दफन किया गया
अंडरटेकर और विंस मैकमैहन के बीच साल 2003 की सर्वाइवर में बरीड अलाइव मैच को बुक किया गया। ये सब इसलिए था क्योंकि 2003 की नो मर्सी में लैसनर और टेकर के मैच में दखल दिया था। टेकर की पेशकश को विंस ने कबूल किया और मैच लड़ने के लिए तैयार हुए।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सभी हदें पार की
अंडरटेकर के एक मुक्के में ही विंस की हालत खराब हो गई। जिसके बाद डैडमेन ने विंस की जमकर पिटाई की। टेकर कब्र में विंस को दफनाने के लिए पहुंचे और जैसे ही अंडरटेकर मिट्टी भरने वाली मशीन का दरवाजा खोला उसमें धमाका हुआ और वह बेहोश हो गए। वहां केन वहां पहुंचे और उन्होंने अंडरटेकर को कब्र में धक्का दिया। विंस मैकमैहन ने भी बिना देरी किए कब्र को पूरी तरह से बर दिया। वैसे भी काफी बार अंडरटेकर को मारा गया है और उन्होंने वापसी की है। तभी उन्हें डैडमेन कहा जाता है
ये भी पढ़ें: WWE में कामयाबी पाने से पहले 5 सुपरस्टार्स के अनदेखी वीडियो