4 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw के एपिसोड में हो सकती हैं

Enter caption

WWE ने सुपर शोडाउन में कई सारे बड़े मैचों को बुक तो किया था लेकिन यह पीपीवी फैंस की उम्मीदों जितना खास नहीं रहा। इस शो में कुछ ही मैच थे, जिन्हें फैंस ने पसंद किया। सुपर शोडाउन के मेन इवेंट में कई सारे बोच (गलती) देखने को मिले।

सऊदी अरब के इस शो में कुल 10 मैच हुए थे, जिसमें 3 टाइटल मैच शामिल थे। ब्रॉक लैसनर ने भी शो में सैथ रॉलिंस पर कैश-इन करने की असफल कोशिश की थी। सुपर शोडाउन में रोमन रेंस को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के मैच में द वाइपर का पलड़ा भारी रहा। मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और द अंडरटेकर के बीच मैच देखने को मिला था। द डैडमैन ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को पिन करके मैच जीत लिया था।

सुपर शोडाउन के बाद की रॉ काफी ज्यादा रोचक रहने वाली है। अगली रॉ SAP सेंटर सैन होज़े, कैलिफॉर्निया से प्रसारित होगी। WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर दी है।

सुपर शोडाउन के बाद WWE हमें रॉ के एपिसोड में कुछ बड़े सरप्राइज दे सकती हैं। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में, जो WWE रॉ के एपिसोड में कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए

#4 ब्रे वायट रिंग में वापसी का एलान कर दें

Enter caption

ब्रे वायट ने रैसलमेनिया 35 के बाद अपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की थी। उन्होंने अपनी वापसी तो की लेकिन वह अभी तक रिंग में नहीं उतरे हैं। उनके फायरफ्लाई फन हाउस वाले गिमिक को भी WWE यूनिवर्स ने काफी ज्यादा पसंद किया।

WWE ने उनके कैरेक्टर पर बहुत मेहनत की है और अब उन्हें रिंग में लाने का सही समय आ गया है। ब्रे वायट किसी भी मिड-कार्ड सुपरस्टार के साथ फ़्यूड करके अपनी वापसी कर सकते हैं। वह इस हफ़्ते रिंग में वापसी की घोषणा कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 एलेक्सा ब्लिस अपनी दोस्त निकी क्रॉस पर अटैक कर दें

Enter caption

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने रॉ में अपनी एक टीम बना ली है। क्रॉस ने मनी इन द बैंक मैच में एलेक्सा ब्लिस की जगह एंट्री की थी। निकी और एलेक्सा फिलहाल द आइकॉनिक्स के साथ फ़्यूड में शामिल हैं।

इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने स्मैकडाउन में नम्बर 1 कंटेंडर मैच जीत लिया था, जिसके बाद उनको स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए भी मौका मिलने वाला है। स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में हमें एलेक्सा ब्लिस और बेली के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।

अब ब्लिस के पास विमेंस चैंपियनशिप जीतने का मौका है तो वह शायद ही टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए निकी क्रॉस का साथ दें। इस कारण से वह क्रॉस पर अटैक कर सकती हैं। WWE आने वाले समय में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की राइवलरी दिखा सकती है।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियंस ने AEW में जाने के संकेत दिए

#2 एजे स्टाइल्स को स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जोड़ दिया जाए

Enter caption

सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन के बीच सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था, जिसमें रॉलिंस को जीत मिली थी। दरअसल सुपर शोडाउन से पहले रॉ के एक एपिसोड में कॉर्बिन ने एजे पर अटैक कर दिया था।

इस वजह से वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नम्बर 1 कंटेंडर के मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह कॉर्बिन को उस मैच में डाल दिया गया था। स्टाइल्स इस रॉ के एपिसोड में बैरन कॉर्बिन से बदला लेकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं।

इसके बाद WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच को बुक कर सकती है। WWE का यह निर्णय उन्हें व्यूअरशिप में फायदा करवा सकता है।

ये भी पढ़ें:- बड़े सुपरस्टार ने डीन एम्ब्रोज और क्रिस जैरिको को मैच के लिए चैलेंज किया

#1 गोल्डबर्ग रॉ के एपिसोड में अंडरटेकर से बदला लेने की घोषणा करें

Enter caption

WWE यूनिवर्स बहुत लंबे समय से गोल्डबर्ग और अंडरटेकर के बीच मैच का इंतजार कर रहा था। फैंस को यह मैच बिल्कुल भी पसंद नहीं आया क्योंकि मैच में कई सारे बोच हुए। अंडरटेकर और गोल्डबर्ग की ओर से इतने सारे खराब मूव्स की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।

गोल्डबर्ग ने मैच के बाद ट्विटर पर फैंस से मैच में हुई गलतियों की बात की। उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था इसलिए वह रॉ के एपिसोड में आकर अंडरटेकर से बदला लेने के बारे में बात कर सकते हैं।

समरस्लैम अब सिर्फ 2 महीने दूर है और WWE के पास दोनों दिग्गजों के बीच मैच करवाने का अच्छा मौका है। वह रॉ के एपिसोड में आकर अंडरटेकर से बदला लेने का वादा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Super ShowDown में गोल्डबर्ग की हार का बड़ा कारण सामने आया